18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पर्यटन व धार्मिक स्थलों का होगा विकास, बनेंगे खेल स्टेडियम, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये निर्देश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के विकास और खेल स्टेडियम के निर्माण को लेकर सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने इससे संबंधित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने को कहा है.

रांची: झारखंड के पर्यटन व धार्मिक स्थलों के विकास और खेल स्टेडियम के निर्माण को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरी करें. रांची के गेतलसूद में चिन्हित भूमि पर रिजॉर्ट बनाने के लिए डीपीआर और आगे की आवश्यक कार्रवाई जल्द पूरी करने का निर्देश दिया गया है. रामगढ़ के उपायुक्त को रजरप्पा में पर्यटकों की सुविधा को लेकर आवश्यक सुविधाओं एवं जरूरतों का आकलन तथा उसके लिए भूमि चिन्हित कर आवश्यक अनापत्ति प्राप्त कर विभाग को प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है. चतरा के उपायुक्त को ऐतिहासिक इटखोरी एवं कौलेश्वरी में पर्यटकों की सुविधा के लिए एवं पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त को सारंडा, थलकोबाद एवं किरीबुरू में इको टूरिज्म विकास को लेकर निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि खेल स्टेडियम का निर्माण मानकों के अनुरूप हो.

पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर सभी डीसी को निर्देश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के विकास और खेल स्टेडियम के निर्माण को लेकर सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने इससे संबंधित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों इस निमित रांची के उपायुक्त को वन क्षेत्रों में आने वाले पर्यटन स्थलों के विकास का प्रस्ताव व प्राक्कलन संबंधित वन प्रमण्डल पदाधिकारी से प्राप्त कर उपलब्ध कराने व डीपीआर तैयार करने में भवन निर्माण विभाग द्वारा सूचीबद्ध परामर्शी की सेवा लेने और इको टूरिज्म के मानकों का ध्यान रखते हुए प्राकृतिक सौंदर्य से मेल रखने वाली संरचनाओं की प्रधानता रखने का निर्देश दिया है. इस क्रम में उन्होंने गेतलसूद डैम के पास पर्यटन विकास को लेकर उपयुक्त भूमि चिन्हित कर भूमि प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Also Read: हेमंत सरकार खतियान आधारित स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण व मॉब लिंचिंग निवारण विधेयक फिर लाएगी विधानसभा के पटल पर

गेतलसूद में चिन्हित जमीन पर रिजॉर्ट निर्माण की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पर्यटन स्थलों के विकास और स्टेडियम निर्माण को लेकर सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया है. उन्होंने परियोजनाओं का कार्यान्वयन जल्द से जल्द करने का आदेश दिया है. श्री सोरेन ने रांची के उपायुक्त को गेतलसूद में चिन्हित जमीन पर रिजॉर्ट निर्माण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन की नाराजगी के बाद अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी पुलिस, क्राइम कंट्रोल का क्या है प्लान?

रिजॉर्ट बनाने के लिए डीपीआर व आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश

सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के गेतलसूद में चिन्हित भूमि पर रिजॉर्ट बनाने के लिए डीपीआर और आगे की आवश्यक कार्रवाई जल्द पूरी करने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर रांची के उपायुक्त द्वारा भूमि चिन्हित कर उसके हस्तांतरण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

रजरप्पा में पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर डीसी को निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ के उपायुक्त को रजरप्पा में पर्यटकों की सुविधा को लेकर आवश्यक सुविधाओं एवं जरूरतों का आकलन तथा उसके लिए भूमि चिन्हित कर आवश्यक अनापत्ति प्राप्त कर विभाग को प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने रजरप्पा पर्यटन क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए विशेष तंत्र विकसित करते हुए क्षेत्र को स्वच्छ रखने को प्राथमिकता देने की बात कही है. इस कार्य के लिए आवश्यकतानुसार कंसल्टेंट की सहायता लेने का निर्देश दिया है.

Also Read: राशन-पानी रोकने का झारखंड की एक पंचायत ने सुनाया था फरमान, अफसर पहुंचे गांव, तब ऐसे सुलझा मामला

धार्मिक एवं इको टूरिज्म पर जोर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा के उपायुक्त को ऐतिहासिक इटखोरी एवं कौलेश्वरी में पर्यटकों की सुविधा के लिए आवश्यक कार्यों का आकलन तथा कार्यों के लिए भूमि चिन्हित कर आवश्यक अनापत्ति प्राप्त कर विभाग को प्रस्ताव उपलब्ध कराने कहा है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त को दिया ये निर्देश

सीएम हेमंत सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त को सारंडा, थलकोबाद एवं किरीबुरू में इको टूरिज्म विकास के लिए संबंधित वन प्रमंडल पदाधिकारी से प्रस्ताव प्राप्त कर भूमि विवरणी तथा आवश्यक अनापत्ति के साथ विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बटकुरी, जहां नक्सली कभी नहीं दे सके दस्तक

सीएम ने गुमला डीसी को दिया निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुमला के डुमरी स्थित सिरा-सीता धाम पर्यटन स्थल का सौंदर्यीकरण एवं विकास, आंजनधाम, नवरत्नगढ़ और टांगीनाथ पर्यटकीय विकास परियोजनाओं कार्यान्वयन जल्द करने का आदेश दिया है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास

खेल स्टेडियम का निर्माण मानकों के अनुरूप हो

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी जिलों के उपायुक्तों को कहा है कि वैसे प्रखंड जहां पूर्व से स्टेडियम स्वीकृत नहीं हैं, वहां स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्ताव विभागीय निर्देशों के अनुरूप प्रेषित करें. स्थल का निरीक्षण करते हुए स्टेडियम निर्माण के सभी मानकों के अनुरूप प्राक्कलन तैयार कराया जाए. प्रेषित प्रस्ताव में स्टेडियम निर्माण के औचित्य /आवश्यकता, भूमि विवरणी, गूगल मैप आदि समाहित हो. मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्थल का चयन करते समय इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि चयनित स्थल महाविद्यालय/विद्यालय से निकट हो, ताकि स्टेडियम का पूर्ण रूप से उपयोग हो सके.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम सुनते ही हंसने लगते हैं लोग, आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी

इनके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू के जीएलए कॉलेज मेदिनीनगर स्टेडियम पुनर्स्थापना, गोड्डा के पोड़ैयाहाट में इंडोर स्टेडियम निर्माण, मसलिया प्रखंड स्तरीय स्टेडियम, दुमका स्थित ए टीम ग्राउंड में स्टेडियम निर्माण, डुमरिया प्रखंड में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण, पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड के माइदाबांध, जमशेदपुर के सरजामदा और पटमदा के लावा में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण, साहेबगंज में सिदो-कान्हू स्टेडियम की गैलरी का विस्तार एवं अन्य कार्य तथा राजमहल में आउटडोर स्टेडियम निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश खेल विभाग को दिया है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें