Ranchi news: रांची के मोरहाबादी मैदान में आज से यानी 24 अगस्त से ट्रेड फेयर-2022 (Trade Fair 2022) का आगाज होगा. महिला विकास समिति तीन वर्षों के बाद ट्रेड फेयर लगा रही है. इसका उद्घाटन शाम पांच बजे मंत्री चंपई सोरेन और जोबा मांझी संयुक्त रूप से करेंगे. इस मेले में पांच देशों के 300 शिल्पकार शामिल होंगे. करीब 1.5 लाख शिल्प कला का प्रदर्शन होगा. ट्रेड फेयर 2022 छह सितंबर तक चलेगा. इसकी जानकारी आयोजन समिति की अध्यक्ष पूनम बेन और सदस्य फूलमनी टोप्पो ने दी है.
Also Read: झारखंड के पांच विद्यार्थियों को अब ब्रिटेन के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में पढ़ने का मिलेगा मौका
बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए जायेंगे
यह जानकारी आयोजन समिति की अध्यक्ष पूनम बेन और सदस्य फूलमनी टोप्पो ने मंगलवार को पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि यहां हस्त शिल्प के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाये जायेंगे. मेला परिसर में व्यंजनों के स्टॉल भी होंगे. प्रतिदिन शाम छह से रात आठ बजे तक शिल्प कला मंच की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. कई प्रतियोगिताएं भी होंगी. इसके साथ ही लक्की ड्रॉ भी किया जायेगा और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा. यह मेला छह सितंबर तक चलेगा.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन के सीए के घर पर ईडी की छापेमारी, झारखंड में रांची समेत 18 ठिकानों पर कार्रवाई जारी
यहां देखिए क्या होगा मेले में खास
इस मेले में बांग्लादेश की जामदानी साड़ी, मलयेशिया का होम डेकाेर, थाइलैंड के ड्राइ फ्लावर्स, अफगानिस्तान का ड्राइ फ्रूट्स, असम के बांस के सामान, दिल्ली की ब्लॉक प्रिंट कुर्ती, कोलकाता का जूट बैग, मुंबई की क्रॉकरी, लखनऊ की चिकनकारी, भदोही की कालीन, सहारनपुर का फर्नीचर, गुजरात की बांधनी सूट, कच्छ की चादरें, मुरादाबाद के पीतल, जयपुर का मार्बल आर्ट, पंजाब की फूलकारी सूट, आगरा की सीनरी कांजीवरम साड़ियां, खादी ग्राम उद्योग के वस्त्र, बच्चों के लिए पुस्तकें.