13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News : बाढ़ के कारण बरौनी तक ही जायेगी सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन

Train News : रेल पुल पर बाढ़ का पानी होने के कारण सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन बरौनी तक ही जायेगी. वहीं, तीन सितंबर को दरभंगा से खुलनेवाली 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन दरभंगा के बजाय बरौनी से ही खुलेगी.

IRCTC/Indian Railways News, रांची न्यूज : बाढ़ के कारण सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन बरौनी तक ही जायेगी. समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मध्य हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच स्थित रेल पुल पर बाढ़ का पानी आ गया है. इसके कारण ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया.

रेल पुल पर बाढ़ का पानी होने के कारण सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन बरौनी तक ही जायेगी. वहीं, तीन सितंबर को दरभंगा से खुलनेवाली 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन दरभंगा के बजाय बरौनी से ही खुलेगी.

Also Read: देश की पहली महिला खनन इंजीनियर आकांक्षा कुमारी को कितना जानते हैं आप

बागदीही स्टेशन पर पुरी स्पेशल का ठहराव अगले तीन महीने के लिए किया गया है. अगले तीन माह के लिए ट्रेन संख्या 08451/08452 हटिया-पुरी-हटिया स्पेशल ट्रेन का ठहराव बागदीही स्टेशन पर हो गया है.

Also Read: Tourist Places In Jharkhand : मन मोह लेते हैं झारखंड के पर्यटन स्थल

ट्रेन संख्या 08451 हटिया-पुरी स्पेशल ट्रेन का बामड़ा आगमन 20:23 बजे व प्रस्थान 20:24 बजे, बागदीही आगमन 20:34 बजे व प्रस्थान 20:35 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 21:15 बजे व प्रस्थान 21:20 बजे होगा.

Also Read: Jharkhand Tourist Places : झारखंड की खूबसूरती में चार चांद लगाते पर्यटन स्थल

वहीं, ट्रेन संख्या 08452 पुरी हटिया स्पेशल ट्रेन का झारसुगुड़ा आगमन 05:25 बजे व प्रस्थान 05:30 बजे, बागदीही आगमन 05:50 बजे व व प्रस्थान 05:51 बजे व बामड़ा आगमन 06:01 बजे, प्रस्थान 06:02 बजे होगा.

Also Read: झारखंड के महाधिवक्ता व अपर महाधिवक्ता के खिलाफ चलेगा आपराधिक अवमानना का मामला, नोटिस जारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें