Transfer-Posting News: झारखंड सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इस दौरान पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे 13 अधिकारियों को विभिन्न विभागों में जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वहीं, अन्य अधिकारियों की भी ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. यहां पढ़ें पूरी लिस्ट.
पदस्थापना की प्रतीक्षा में बैठे अधिकारियों की हुई पोस्टिंग
पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहे झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दशरथ चंद्र दास को अगले आदेश तक राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं, पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहे अभय कुमार सिन्हा को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. डॉ संजय सिंह को संस्कृति, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं, जय किशोर प्रसाद को अगले आदेश तक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अवर सचिव बने विकास तिर्की
पदस्थापना के इंतजार में रहे सुनील कुमार सिंह को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं, अरुण कुमार सिंह को ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. इसके अलावा अखौरी शशांक सिन्हा को अगले आदेश तक वित्त विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. पवन कुमार मंडल को चतरा का अपर समाहर्ता बनाया गया है. विकास तिर्की को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का अवर सचिव के पद पर पदस्थापित किया है.
कोडरमा के पंचायती राज पदाधिकारी बने विजयेंद्र कुमार
पदस्थापना के इंतजार में बैठे प्रभाष चंद्र दास और जागो महतो की सेवा ग्रामीण विकास विभाग को वापस सौंप दी गयी है. इसके अलावा सुनीता कुमारी चौरसिया को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का उप सचिव बनाया गया है. वहीं, विजयेंद्र कुमार की सेवा जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कोडरमा के पद पर पदस्थापन के लिए पंचायती राज विभाग को सौंप दी गयी है.
Also Read: Jharkhand news: जियाडा के कर्मियों को 7th रिवाइज्ड पे स्केल का मिलेगा लाभ, 24 प्रस्तावों पर हुई चर्चावन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का संयुक्त सचिव बने राजू रंजन राय
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव संदीप कुमार को ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का संयुक्त सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके अलावा पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा वर्ग विभाग के संयुक्त सचिव राजू रंजन राय को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.
योजना एवं पुनर्वास, बोकारो की नयी डायरेक्टर बनी मेनका
पलामू के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मेनका को योजना एवं पुनर्वास, बोकारो का डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं, धनबाद नगर निगम के उप नगर आयुक्त राजेश कुमार सिंह को ट्रांसफर करते हुए इनकी सेवा अगले आदेश तक परिवहन विभाग, रांची को सौंप दी गयी है. इसके अलावा गुमला के पालकोट बीडीओ विजय नाथ मिश्रा की सेवा ग्रामीण विकास विभाग से वापस लेते हुए अगले आदेश तक खूंटी का कार्यपालक दंडाधिकारी बनाया गया है.
Posted By: Samir Ranjan.