14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सचिवालय सेवा के 74 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, सुरेंद्र कुमार सुमन बने वित्त विभाग के अवर सचिव

झारखंड सचिवालय सेवा के 74 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग शुक्रवार, 20 जुलाई, 2023 को हुई है. इसे तहत सुरेंद्र कुमार सुमन को वित्त विभाग का अवर सचिव बनाया गया है. वहीं, गोपाल जी को नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में स्थानिक आयुक्त कार्यालय में अवर सचिव बनाया गया है.

Jharkhand Transfer-Posting News: झारखंड सरकार ने झारखंड सचिवालय सेवा (Jharkhand Secretariat Service) के 74 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत अवर सचिव स्तर के 61 अधिकारी और उप सचिव स्तर के 13 अधिकारियों का तबादला हुआ है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. इसके तहत बताया गया कि सभी स्थानांतरिक पदाधिकारी 10 अगस्त, 2023 तक स्थानांतरित विभाग में प्रभार आदान-प्रदान सुनिश्चित करेंगे. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है. यहां पढ़ें पूरी लिस्ट.

झारखंड सचिवालय सेवा के तहत अवर सचिव स्तर के 61 अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

अधिकारी : कहां थे : कहां गये

सुरेंद्र कुमार सुमन : अवर सचिव, स्थानिक आयुक्त का कार्यालय, झारखंड भवन, नई दिल्ली : अवर सचिव, वित्त विभाग

गोपी कृष्ण बबलू : अवर सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय : अवर सचिव, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग)

राकेश रंजन : अवर सचिव, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग : अवर सचिव, जल संसाधन विभाग

राजेश रंजन : अवर सचिव, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग : अवर सचिव, जल संसाधन विभाग

अरुण कुमार : अवर सचिव, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग : अवर सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग

नरेश कुमार गुप्त : अवर सचिव, राज्य सूचना आयोग : अवर सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त का कार्यालय्र दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल

मो सोयेब अंसारी : अवर सचिव, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग : अवर सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग

विजय कुमार सिंह : अवर सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (गृह प्रभाग) : अवर सचिव, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग)

अविनाश चंद्र ठाकुर : अवर सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (गृह प्रभाग) : अवर सचिव, राजस्व पर्षद

बीरेंद्र कुमार राम : अवर सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग : अवर सचिव, झारखंड लोक सेवा आयोग

फुलेंद्र प्रसाद शर्मा : अवर सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (गृह प्रभाग) : अवर सचिव, पंचायती राज विभाग

अशोक कुमार सिंह : अवर सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (गृह प्रभाग) : अवर सचिव, पथ निर्माण विभाग

विनोद कुमार : अवर सचिव, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (राज्य मानवाधिकार आयोग) : अवर सचिव, जल संसाधन विभाग

कैलाश प्रसाद : अवर सचिव, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक का कार्यालय : अवर सचिव, योजना एवं विकास विभाग

मो ताहीर अनवर : अवर सचिव, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक का कार्यालय : अवर सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

अधिकारी : कहां थे : कहां गये

लालिमा डाडेल : अवर सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (गृह प्रभाग) : अवर सचिव, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग)

अमरेश कुमार : अवर सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग : अवर सचिव, ग्रामीण विकास विभाग

संजय कुमार : अवर सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग : अवर सचिव, भवन निर्माण विभाग

संजय कमार सिन्हा : अवर सचिव, परिवहन विभाग : अवर सचिव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक का कार्यालय

सुशील कुमार : अवर सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त का कार्यालय, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल : अवर सचिव, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग

सुनील कुमार : अवर सचिव, राजस्व पर्षद : अवर सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

अनिल कुमार : अवर सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग : अवर सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

सरोजिनी कुमारी सिंह : अवर सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग : अवर सचिव, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग

मनोज कुमार : अवर सचिव, जल संसाधन विभाग : अवर सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग

भन्नु चौधरी : अवर सचिव, ग्रामीण विकास विभाग : अवर सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

अजय कुमार सिंह : अवर सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग : अवर सचिव, खान एवं भू-तत्व विभाग

विश्वनाथ सिन्हा : अवर सचिव, उद्योग विभाग : अवर सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग

विनोद कुमार बांके : अवर सचिव, खान एवं भू-तत्व विभाग : अवर सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

सुरेंद्र दास : अवर सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग : अवर सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

अश्विनी कुमार लाल दास : अवर सचिव, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग : अवर सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग

Also Read: झारखंड : गुमला में 4.40 लाख हेक्टेयर जमीन पर वृक्षारोपण की तैयारी, हाथियों को रोकने के लिए लगेंगे बांस के पौधे

अधिकारी : कहां थे : कहां गये

गोपाल जी : अवर सचिव, वित्त विभाग : अवर सचिव, स्थानिक आयुक्त का कार्यालय, झारखंड भवन, नई दिल्ली

रामबली मांझी : अवर सचिव, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग) : अवर सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय

प्रदीप कुमार पासवान : अवर सचिव, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक का कार्यालय : अवर सचिव, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग

हरेंद्र किशोर राम : अवर सचिव, जल संसाधन विभाग : अवर सचिव, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग

संतोष कुमार : अवर सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग : अवर सचिव, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग

मनोज कुमार : अवर सचिव, जल संसाधन विभाग : अवर सचिव, राज्य सूचना आयोग विभाग

मो मजहर हुसैन : अवर सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग (आवास प्रभाग) : अवर सचिव, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग

उमा शंकर प्रसाद पाल : अवर सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) : अवर सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (गृह प्रभाग)

दयानंद कुमार : अवर सचिव, झारखंड लोक सेवा आयोग : अवर सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (गृह प्रभाग)

लखन राम नायक : अवर सचिव, पंचायती राज विभाग : अवर सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (गृह प्रभाग)

अजीत कुमार सिंह : अवर सचिव, पथ निर्माण विभाग : अवर सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (गृह प्रभाग)

सिकंदर सिंह : अवर सचिव, मुख्य अभियंता का कार्यालय, लघु सिंचाई, रांची, जल संसाधन विभाग : अवर सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (राज्य मानवाधिकार आयोग)

राधिका रमण : अवर सचिव, योजना एवं विकास विभाग : अवर सचिव, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक का कार्यालय

कमल किशोर पटेल : अवर सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग : अवर सचिव, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक का कार्यालय

अरुण प्रकाश सिंह : अवर सचिव, ऊर्जा विभाग : अवर सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (कारा प्रभाग)

अधिकारी : कहां थे : कहां गये

किरण कुमारी : अवर सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग : अवर सचिव, वाणिज्य-कर विभाग

चंद्रभूषण कुमार : अवर सचिव, भवन निर्माण विभाग : अवर सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग

इरशाद आलम : अवर सचिव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक का कार्यालय : अवर सचिव, परिवहन विभाग

विजय कुमार : अवर सचिव, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के विभाग : अवर सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त का कार्यालय, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल

राजेश कुमार : अवर सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग : अवर सचिव, राजस्व पर्षद

सुरेश रजक : अवर सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग : अवर सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग

अरशद जमाल : अवर सचिव, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग : अवर सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग

संजय कुमार : अवर सचिव, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग : अवर सचिव, जल संसाधन विभाग

मो शहजाद अहमद : अवर सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग : अवर सचिव : ग्रामीण विकास विभाग, रांची

मंजू कुमारी : अवर सचिव, खान एवं भू-तत्व विभाग : अवर सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग

ललित कुमार : अवर सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग : अवर सचिव, उद्योग विभाग

योगेश कुमार सिंह : अवर सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग : अवर सचिव, खान एवं भू-तत्व विभाग

सीता शरण चौधरी : अवर सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (आदिवासी कल्याण आयुक्त का कार्यालय) : अवर सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग

संतोष कुमार चौबे : अवर सचिव, पदस्थापना की प्रतिक्षा में : अवर सचिव, उद्योग विभाग

रंजीव कुमार चौधरी : अवर सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग : अवर सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

सुबोध कुमार : अवर सचिव, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग : अवर सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग

उप सचिव स्तर के 13 अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

अधिकारी : कहां थे : कहां गये

विनोद एक्का : उप सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (निगरानी प्रभाग) के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची : उप सचिव, ऊर्जा विभाग

प्रदीप कुमार : उप सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग : उप सचिव, भवन निर्माण विभाग

राणा संजय : उप सचिव, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग : उप सचिव, राजस्व पर्षद

विष्णुकांत राय : उप सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग : उप सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग

संजय कुमार साह : उप सचिव, पथ निर्माण विभाग : उप सचिव, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग

देव कुमार सिंह : उप सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग : उप सचिव, विधि विभाग

बैजू प्रसाद : उप सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग : उप सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग

प्रिसिल्ला मुर्मू : उप सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग : उप सचिव, पथ निर्माण विभाग

Also Read: झारखंड : मानसून की बेरुखी से संताल परगना के किसान भी परेशान, अब तक मात्र 5.2% ही हो सकी धान की रोपनी

अधिकारी : कहां थे : कहां गये

अरविंद कुमार सिंह : उप सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग : उप सचिव, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के विभाग

ओम प्रकाश तिवारी : उप सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग : उप सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग

सुरेश चौधरी : उप सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग : उप सचिव, जल संसाधन विभाग

अरुण कुमार : उप सचिव, खान एवं भू-तत्व विभाग : उप सचिव, पर्यटन, कला-संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग

सुमन कुमार साही : उप सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग : उप सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें