32.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा नगरी देवघर से दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 115 हुई

बाबा नगरी देवघर से दो नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 115 हो गयी है. शनिवार क़ो देवघर में दो कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. ये दोनों मरीज खड़गपुर और हरियाणा से देवघर लौटे थे. दोनों को क्वारेंटाइन सेंटर से मां ललिता हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. शुक्रवार 1 मई को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. शुक्रवार को रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी से एक और पुंदाग से एक मरीज मिला था. स्वास्थ सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की थी.

बाबा नगरी देवघर से दो नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 115 हो गयी है. शनिवार क़ो देवघर में दो कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. ये दोनों मरीज खड़गपुर और हरियाणा से देवघर लौटे थे. दोनों को क्वारेंटाइन सेंटर से मां ललिता हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. शुक्रवार 1 मई को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. शुक्रवार को रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी से एक और पुंदाग से एक मरीज मिला था. स्वास्थ सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की थी.

Also Read: तेलंगाना, राजस्थान के बाद अब केरल से झारखंड के 1200 मजदूरों को लेकर रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

गुरुवार 30 अप्रैल 2020 को राज्य में चार नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इनमें तीन हिंदपीढ़ी से और एक गोड्डा से मिले थे. इन आंकड़ों के साथ शुक्रवार को ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 111 हो गयी थी. बुधवार को राज्यभर से दो मामले सामने आये थे. एक मामला जामताड़ा से और दूसरा मामला हिंदपीढ़ी से था. 31 मार्च को झारखंड का पहला कोरोना संक्रमित मरीज हिंदपीढ़ी से मिला था. जहां तबलीगी जमात में शामिल हुई एक मलयेशियाई महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उसके बाद से लगातार मामले बढ़ते गये.

Undefined
बाबा नगरी देवघर से दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 115 हुई 2

इनसब के बीच राहत भरी खबर यह है कि राज्य में 22 लोग अबतक कोरोना से जंग जीत चुके हैं. उन्हें कोविड 19 अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं राज्य में 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. रांची हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी पूरी तरह सील है और अब सीआरपीएफ के हवाले है. शनिवार 2 मई को कुल 369 सैंपलों की जांच की गयी थी, जिसमें 367 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं दो पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.

जिलावार आंकड़ा

जिला – पॉजिटिव – मौत – स्वस्थ

रांची – 83 – 02 – 10

बोकारो – 10 – 01 – 06

हजारीबाग – 03 – 00 – 03

धनबाद – 02 – 00 – 02

गिरिडीह – 02 – 00 – 00

सिमडेगा – 02 – 00 – 01

देवघर – 04 – 00 – 00

गढ़वा – 03 – 00 – 00

पलामू – 03 – 00 – 00

जामताड़ा – 02 – 00 – 00

गोड्डा – 01 – 00 – 00

———————————-

कुल – 115 – 03 – 22

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel