14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसीसी को लेकर विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने सीएम हेमंत सोरेन व बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना, चुप्पी पर उठाये सवाल

विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा यूसीसी लाया जा रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरना धर्म कोड की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर कोई पहल नहीं की. जब यूसीसी लागू कर दिया जाएगा, तो सरना धर्म कोड की मांग वैसे ही खत्म हो जाएगी.

रांची: यूसीसी (समान नागरिक संहिता) को लेकर झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की चुप्पी पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि देश में यूसीसी (Uniform Civil Code) लागू करने की तैयारी चल रही है. आदिवासी और अल्पसंख्यक संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है, लेकिन राज्य के मुखिया ने अब तक इसका विरोध नहीं जताया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन व बाबूलाल मरांडी को इसका जोरदार विरोध करना चाहिए.

सरना धर्म कोड पर केंद्र सरकार ने नहीं की पहल

विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा यूसीसी लाया जा रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरना धर्म कोड की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर कोई पहल नहीं की. जब यूसीसी लागू कर दिया जाएगा, तो सरना धर्म कोड की मांग वैसे ही खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बेहद दुख है कि यूसीसी पर आदिवासी मुख्यमंत्री ने एक शब्द तक नहीं बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी चुप्पी साध ली है.

Also Read: केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से एक्वा पार्क निर्माण को लेकर कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने मांगी मदद

यूसीसी के विरोध का स्वर बुलंद करें हेमंत व बाबूलाल मरांडी

विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि हेमंत सोरेन व बाबूलाल मरांडी को यूसीसी पर अपना पक्ष रखकर विरोध का स्वर बुलंद करने की जरूरत है. इस मामले पर कांग्रेस ने विरोध दर्ज किया है. लोबिन हेम्ब्रम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी से यूसीसी मामले में विरोध दर्ज करने की मांग की है. अगर इस मामले में दोनों विरोध दर्ज नहीं करते तो इससे साफ हो जाएगा कि ये आदिवासी विरोधी हैं. अब इनका विरोध झारखंड की सड़को पर दिखने लगेगा.

Also Read: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा में मनाया गया गुरु हरकिशन साहिब जी का प्रकाश पर्व, सजा विशेष दीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें