25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदय रजक बने धनबाद के अनुमंडल पदाधिकारी, झारखंड प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

झारखंड प्रशासनिक सेवा के 11 पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है. इसके तहत विनोद कुमार को धनबाद का अपर समाहर्ता बनाया गया है, वहीं उदय रजक को धनबाद का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. अन्य पदाधिकारियों के बारे में आप यहां पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Jharkhand Transfer-Posting News: झारखंड सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अपर सचिव विधान चंद्र चौधरी का तबादला करते हुए भवन निर्माण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. वहीं, देवघर के कार्यपालक दंडाधिकारी उदय रजक के धनबाद का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. 11 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है. साथ ही बताया गया कि वैसे पदाधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है एवं उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है, वैसे पदाधिकारी कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में योगदान देंगे.

इन अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अपर सचिव विधान चंद्र चौधरी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक भवन निर्माण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. वहीं, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव अखौरी शशांक सिन्हा का तबादला करते हुए पथ निर्माण विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.

Also Read: PHOTOS: मानकी-मुंडा, माझी, परगनैत समेत अन्य को मिलेगा आवास, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

मनोज कुमार रंजन व ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया का ट्रांसफर

रामगढ़ के भूमि सुधार उप समाहर्ता मनोज कुमार रंजन की सेवा राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग से वापस लेते हुए इन्हें अगले आदेश तक खान एवं भूतत्व विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं, भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक जल संसाधन विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.

सौरव कुमार सिन्हा व सुधीर कुमार गुप्ता का स्थानांतरण

पूर्वी सिंहभूम जिला ग्रामीण विकास अभिकरण लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के निदेशक सौरव कुमार सिन्हा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक ऊर्जा विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं, गुमला के अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता को स्थानांतरित करते हुए राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.

Also Read: झारखंड का ऐसा स्कूल जहां एक चापाकल व शौचालय के भरोसे 800 विद्यार्थी, घर से पानी लाने को मजबूर बच्चे

विनाेद कुमाार धनबाद के अपर समाहर्ता बने

हजारीबाग के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार की सेवा राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग से वापस लेते हुए अगले आदेश तक धनबाद का अपर समाहर्ता बनाया गया है. वहीं, लोहरदगा के अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग का उप सचिव बनाया गया है.

सुषमा नीलम सोरेंग, नरेश रजक व उदय रजक का तबादला

गुमला की भूमि सुधार उप समाहर्ता सुषमा नीलम सोरेंग की सेवा राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग से वापस लेते हुए इन्हें अगले आदेश तक पंचायत राज निदेशालय, पंचायत राज विभाग का उप निदेशक बनाया गया है. वहीं, जरीडीह, बोकारो के अंचल अधिकारी नरेश रजक को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक बोकारो का भूमि सुधार उप समाहर्ता बनाया गया है. श्री रजक अपने कार्यों के साथ बोकारो जिला अवर निबंधक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इसके अलावा देवघर के कार्यपालक दंडाधिकारी उदय रजक को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक धनबाद का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. श्री रजक को धनबाद अनुमंडल के लिए दंडाधिकारी की शक्तियां प्रदान की गई है.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने न्यूक्लियस मॉल मामले में ईडी को स्टेटस रिपोर्ट देने का दिया आदेश, 4 सप्ताह में दें जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें