13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी, विदेश मंत्री ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

Ukraine Russia Crisis: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि रूस-यूक्रेन जंग के कारण यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिजन आप से भी जानकारी चाह रहे होंगे. ऐसे में उनकी चिंता के निवारण के लिए विदेश मंत्रालय तत्पर है तथा हर पूछताछ का संज्ञान ले रहा है.

Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीय मूल के लोगों की सकुशल वापसी के लिए विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसकी सूचना देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि रूस-यूक्रेन जंग के कारण यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिजन आप से भी जानकारी चाह रहे होंगे. ऐसे में उनकी चिंता के निवारण के लिए विदेश मंत्रालय तत्पर है तथा हर पूछताछ का संज्ञान ले रहा है.

सूचना प्राप्त करने का ये है फॉर्मेंट

विदेश मंत्रालय से सीधा संपर्क कर तय फार्मेट के माध्यम से सूचना प्राप्त किया जा सकता है. उसके लिए ईमेल-useamo@gov.in या adlpseam@mea.gov.in और ह्वाट्सएप नंबर 91-9871288796 तथा 91-9810229322 जारी किया गया है.

Also Read: Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसे झारखंडियों तक कैसे पहुंच रही है मदद, प्रभावितों का क्या है दर्द
चिंतित परिजनों के लिए हेल्पलाइन

चिंतित परिजनों के लिए ये हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

1800118797 (टॉल फ्री नंबर), +91 11-23012113, 23014104, 23017905

Also Read: Indian Railways News: ट्रेनों में पहले की तरह मिलेगा जनरल टिकट, सीट आरक्षित करने की नहीं है जरूरत
विदेश मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर

विदेश मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है.

+ 91 11-23012113, 23014104, 23017905

Also Read: Mahashivratri 2022:महाशिवरात्रि पर झारखंड के शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, गूंज रहा हर-हर महादेव का जयघोष
यूक्रेन से निकल रहे लोगों के लिए हेल्पलाइन

यूक्रेन से निकल कर उसके पड़ोसी देशों की ओर बढ़ रहे भारतीयों की सहायता के लिए उन सीमावर्ती देशों में अलग से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं.

रोमानियाः controlroombucharest@gmail.com

+40 732124309, 771632567, 745161631, 740528123

पोलैंडः controlroominwarsaw@gmail.com

+48 225400000, 795850877, 792712511

हंगरीः whatsapp- +36 308517373

+36 308517373, 13257742, 13257743

स्लोवाकियाः hoc.bratislava@mea.gov.in

+ 421 252631377, 252962916, 951697560

Also Read: झारखंड में 50 हजार लीटर क्षमता वाला डेयरी प्लांट कब होगा शुरू, किसानों को दूध की मिलने लगी अच्छी कीमत
158 प्रभावितों की मिली है जानकारी

आपको बता दें कि यूक्रेन में फंसे झारखंडवासियों की मदद के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर कंट्रोल रूम कार्य कर रहा है. रांची के डोरंडा श्रम भवन में संचालित इस कंट्रोल रूम में 12 लोग दिनभर फोन पर जुटे हैं. रात में व्हाट्सएप नंबर की सुविधा भी दी गयी है. 26 फरवरी से शुरू हुए कंट्रोल रूम में तीन दिनों में यूक्रेन-रूस संकट में फंसे 158 प्रभावितों का पता चल सका है. इनमें 103 पुरुष व 55 महिलाएं शामिल हैं. प्रभावितों की जानकारी मिलते ही कंट्रोल रूम उन्हें मदद पहुंचाने में जुट जाता है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें