Ranchi News: रांची के मांडर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को दो दिवसीय मुड़मा जतरा का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि मुड़मा जतरा मुंडा व उरांव का एतिहासिक स्थल है. यह वह स्थान है जहां से हमें प्रेरणा और ताकत मिलती है. हमारे पूर्वजों ने इसी स्थान पर समझौते के बाद अपनी यात्रा प्रारंभ किया था. यहां हमारी परंपरा व संस्कृति हर साल जीवंत होती है. हम इससे गौरान्वित होते हैं. इसे हमें लगातार आगे लेकर चलना है. उन्होंने कहा कि हम शब्दों को इतिहास बनाकर जीने वाले आदिवासी हैं. यही हमारी पहचान व जीवन पद्धति है.
हमारी जीवन पद्धति पद व प्रतिष्ठा व धन संपत्ति में नहीं बल्कि प्रकृति में है. हम मानते हैं कि पद, प्रतिष्ठा व संपति से शांति व सुख नहीं मिल सकती है. सुख हमें मिलता है जब हम प्रकृति का आलिंगन करते हैं. उसको समझने का प्रयास करते हैं कि हवा में कितनी ताकत है. पानी में कितनी ताकत है. धरती माता में कितनी ताकत है. जो अपनी उदार से निकालकर हमारे उदर को भरने का काम करती है. प्रकृति की भाषा को समझने की ताकत सिर्फ आदिवासियों में ही है और हमें गर्व है कि हम आदिवासी हैं. इस अवसर पर प्रो करमा उरांव ने उन्हें राष्ट्रीय सरना धर्म रक्षा अभियान की ओर से आदिवासियों को केंद्र से सरना कोड दिलाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया.
Also Read: रांची में हरमू से रातू रोड चौराहा तक बनेगा डबल डेकर फ्लाइओवर, एक माह में होगा डीपीआर तैयार
सरना कोड दिलाने की मांग को लेकर अर्जुन मुंडा ने कहा कि मैं आदिवासी हूं और संवेदनशील भी हूं कौन सी बात को कहां पर रखना है मुझे अच्छी तरह पता है. उद्घाटन समारोह ने विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व विधायक बंधु तिर्की व अन्य ने भी विचार व्यक्त किये. सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने विस्तार से मुड़मा जतरा की एतिहासिकता पर प्रकाश डाला. और सरकार से देवघर के बाबा धाम की तरह ही मुड़मा जतरा को सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. मौके पर लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर सहित अन्य मौजूद थे.
जतरा में खेल-तमाशे, बिजली चालित झूले, मौत का कुआं, सर्कस, झूला, जादू के खेल व मनोरंजन के अन्य साधनों की भरमार है. सौंदर्य प्रसाधन, पारंपरिक वाद्य यंत्र नगाड़ा, ढांक, मांदर, कृषि उपकरण, शस्त्र, शृंगार प्रसाधन, खिलौने, फास्ट फूड, ईख, मिठाई समेत खाने-पीने की सैकड़ों दुकानें लगी हैं. जतरा में झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के साथ ही नेपाल से भी लोग आते हैं. यहां से व्यवसायी भी आकर जतरा में दुकान लगाते हैं. दो दिनों के इस जतरा में लाखों का कारोबार होता है. धर्म गुरु बंधन तिग्गा ने बताया कि जतरा के समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, खेल मंत्री हफीजुल हसन व कल्याण मंत्री चंपई सोरेन मुख्य रूप से शामिल रहेंगे.