Unlock 1 in Jharkhand, रांची न्यूज : कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जूझ रहे झारखंड के लिए खुशखबरी है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू मिनी लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) में ढील के संकेत दिये हैं. सीएम ने ट्वीट कर आम लोगों से राय मांगी है कि अनलॉक 1 कैसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जन सहयोग से राज्य ने कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है. ऐसे में अनलॉक किस तरह का होना चाहिए, ताकि जीवन और जीविका का सामंजस्य बना रहे.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है कि जन सहयोग से राज्य ने कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है. आप सभी ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान काफी सहयोग किया. उनका ध्यान जीवन और जीविका दोनों पर है. ऐसे में अब अनलॉक 1 कैसा हो, ताकि किसी को परेशानी नहीं हो और कोरोना की चेन तोड़ने में हम सभी सक्षम भी रहें. इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन ने आम लोगों से ट्वीटर पर राय मांगी है, ताकि सरकार उन सुझावों के अनुरुप निर्णय ले सके.
साथियों, कैसा होना चाहिए अनलॉक 1 ?
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में आपके दिए सहयोग से हमने कोरोना के दूसरे लहर पर क़ाबू पा लिया है।
जीवन और जीविका के इस संघर्ष में अब हमारा ध्यान जीविका पर है।
इसलिए आप अपने बहुमूल्य विचार कमेंट कर साझा करें की कैसा होनी चाहिए अनलॉक 1 की प्रक्रिया?
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 31, 2021
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए लागू मिनी लाकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) का परिणाम उत्साहजनक रहा है. जन सहयोग से हमने कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है. इस बीच सीएम ने झारखंड में अनलॉक के संकेत दिए हैं और आम लोगों से ट्विटर पर राय मांगी है कि अनलॉक की प्रक्रिया कैसी हो. उन्होंने आम लोगों से सुझाव मांगे हैं.
Also Read: चक्रवाती तूफान Yaas की बारिश ने झारखंड के साहिबगंज में ढाया कहर, बंगाल से टूटा संपर्क
Posted By : Guru Swarup Mishra