Jharkhand news: सीएम हेमंत सोरेन के आवास में मंगलवार की देर शाम यूपीए विधायक दल जुटे. मौका था यूपीए विधायक संग डिनर करना. डिनर के पूर्व सीएम श्री सोरेन की अध्यक्षता में एक संक्षिप्त बैठक भी हुई. बैठक में यूपीए विधायकों ने सदन में एकजुट रहने की बात कही. साथ ही जनता के मुद्दों के साथ हमेशा यूपीए विधायकों को खड़े रहने की बात भी कही गयी.
सदन में मौजूद रहें विधायक
इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने कहा कि सदन में कई सरकारी संकल्प पारित होने हैं. बजट सत्र का तीन दिन और शेष बचा है. ऐसे में सारे सत्ता पक्ष के विधायक सदन में मौजूद रहें. बीच में बाहर ना निकलें. बैठक में कांग्रेस के विधायक और मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, राजद के मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कांग्रेस और झामुमो के विधायक मौजूद थे.
जनता के मुद्दों के साथ खड़े हैं यूपीए के विधायक
मालूम हो कि बजट सत्र के शुरू से पूर्व यूपीए विधायकों की बैठक नहीं हो सकी थी. तब तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे थे. यही वजह है कि मंगलवार को सीएम अावास में बैठक हुई और काफी संख्या में विधायक उपस्थित भी रहे. बैठक में कहा गया कि यूपीए के विधायक जनता के मुद्दों पर साथ खड़े हैं और विपक्ष के सवालों के जवाब देंगे. मंत्री भी तैयारी करके आयेंगे. सदन सुचारू रूप से चले यह भी सभी को देखना है.
बैठक को लेकर क्या बोले विधायक
बैठक के बाद मीडिया के सवालों पर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने डिनर पार्टी के लिए सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ एक साथ मिलना सुखद रहा. भोजन का स्वाद भी अच्छा था सरकार की सेहत भी अच्छी है. वहीं, मथुरा महतो ने कहा कि सामान्य बैठक थी. भोजन पर सारे विधायक जुटे थे. कांग्रेस के इरफान अंसारी ने कहा कि बहुत दिनों से यूपीए घटक दल के विधायक एक साथ नहीं बैठे थे. डिनर पर सब मिले और सब काफी खुश थे. सबने एकजुटता का परिचय दिया.
Posted By: Samir Ranjan.