20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: रायपुर से रांची पहुंचे UPA विधायक, झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में होंगे शामिल

सोमवार को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने यूपीए के विधायक रविवार को रायपुर से रांची पहुंचे. इन विधायकों को लेने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता रायपुर गये थे. रांची लौटे सभी विधायक विधानसभा में राज्य सरकार के विश्वास मत में शामिल होंगे.

Jharkhand News: झारखंड में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के फाइव स्टार मेफेयर लेक रिजाॅर्ट में आराम फरमा रहे महागठबंधन के विधायक रविवार की शाम रांची पहुंचे. इन विधायकों को वापस लाने राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता रायपुर गये थे. रांची पहुंचे सभी विधायक सोमवार को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होंगे. बता दें कि राज्य सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत पेश करने की तिथि तय की है. इधर, रायपुर से रांची आने के दौरान राजधानी में मौसम खराब होने के कारण करीब 40 मिनट तक विधायकों का विमान हवा में ही चक्कर काटता रहा.

सोमवार को सियासी हलचल होगा खास

सोमवार को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत है. इसी दिन राज्य सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत पेश करने की तिथि निर्धारित की है. इसी को लेकर रायपुर के फाइव स्टार रिजॉर्ट में ठहरे यूपीए विधायक रांची पहुंचे. सभी विधायक विश्वास मत में शामिल होंगे. इसको लेकर सबकी निगाहें सोमवार की हलचल पर टिक गयी है.

कांग्रेस काेटे के मंत्री पहले ही आये वापस

बता दें कि गत 31 अगस्त, 2022 को कांग्रेस कोटे के मंत्री रायपुर से रांची पहुंचे. इन मंत्रियों को लाने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव रायपुर पहुंचे थे. रायपुर से रांची आने वाले कांग्रेस कोटे के मंत्रियों में डॉ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख मुख्य हैं.

Also Read: करीब चार साल तक टाटा संस के चेयरमैन रहे साइरस मिस्त्री के निधन पर CM हेमंत समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक

कांग्रेस के पांच और JMM के 11 विधायक नहीं गये

सीएम हेमंत सोरेन और स्पीकर रवींद्रनाथ महतो सहित झामुमाे कोटे के सभी मंत्री रायपुर नहीं गये थे. वहीं, दुमका विधायक बसंत सोरेन, लोबिन हेंब्रम और सविता महतो भी रायपुर नहीं गये थे. कांग्रेस के निलंबित इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप के कोलकाता में रहने के कारण रायपुर नहीं गये थे. वहीं, स्वास्थ्य लाभ ले रही ममता देवी भी रायपुर नहीं गयी थी.

जानें कौन-कौन विधायक गये थे रायपुर

कांग्रेस के 18 में से 13 विधायक गये थे रायपुर : रायपुर जाने वाले कांग्रेस के विधायकों में डॉ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, दीपिका पांडेय सिंह, उमाशंकर अकेला, अंबा प्रसाद, अनूप सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह, सोना राम किस्कू, शिल्पी नेहा तिर्की, भूषण बाड़ा और रामचंद्र सिंह मुख्य हैं. इसमें कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री रांची वापस आ गये थे.

झामुमो के 30 में से 19 विधायक गये थे रायपुर

रायपुर जाने वाले झामुमो विधायकों में स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, मथुरा महतो, सीता सोरेन, निरल पूर्ति, दशरथ गगराई, दिनेश विलियम मरांडी, सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, बैजनाथ राम, विकास सिंह मुंडा, जिग्गा सुसारण होरो, संजीव सरदार, रामदास सोरेन, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, सुदिव्य कुमार सोनू, सरफराज अहमद और चमरा लिंडा.

Also Read: CM हेमंत सोरेन का विपक्ष पर निशाना, कहा- जो जाल हमारे लिए बिछाए, उसमें खुद फंसेंगे, जनता देख रही सब

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें