20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड सह प्रभारी पद से दिया इस्तीफा, जानें कारण

jharkhand news: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की हार की जिम्मेवारी लेते हुए कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड सह प्रभारी के पद से इस्तीफा दिया है. जिम्मेवारी देने के लिए पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त किया है. इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से उन्होंने दी है.

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है. झारखंड की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने उत्तराखंड के सह प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पद से इस्तीफा दिया है. साथ ही कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त करते हुए मौका देने पर शुक्रिया अदा किया. इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से उन्होंने दी है.


ट्वीट कर इस्तीफे की जानकारी दी

ट्वीट करते हुए झारखंड के महगामा विधानसभा से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेवारी ली है. कहा कि नेतृत्व ने राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की सेवा करने का मौका दिया और इसके लिए पार्टी नेतृत्व का शुक्रिया अदा किया.

कांग्रेस विधायक ने ली हार की जिम्मेवारी

विधायक ने कहा कि पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की, पर जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतर पायी. इसके बावजूद पार्टी हमेशा लोगों के साथ खड़ी है. कहा कि हार की जिम्मेवारी लेते हुए उत्तराखंड के सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा दे रही हूं.

Also Read: पलामू का एक ऐसा गांव, जहां कभी बंदूक के साये में रहते थे ग्रामीण, आज किताबों से संवार रहे अपनी जिंदगी
कांग्रेस को मिली 19 सीट

बता दें कि उत्तारखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी को सत्ता वापसी की काफी उम्मीद थी. पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने स्तर से काफी मेहनत की, इसके बावजूद परिणाम पार्टी के पक्ष में नहीं आया. उत्तराखंड के 70 सीटों में कांग्रेस को 19 सीट मिली, जबकि 47 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. वहीं, अन्य पार्टियों को मात्र 4 सीट मिली. इस चुनाव में पूर्व सीएम हरिश रावत और उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भी हार का सामना करना पड़ा है. इसके कारण प्रदेश अध्यक्ष श्री गोदियाल भी इस्तीफा देने की बात कह रहे हैं. उत्तराखंड में बीजेपी द्वारा दूसरी बार सरकार बनने को लेकर पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें