16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने वन महोत्सव का किया उद्घाटन, बोले-कागजों के बजाय धरातल पर हो पौधरोपण

Van Mahotsav 2021, रांची न्यूज (जीतेंद्र) : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज मंगलवार को रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के गांधीग्राम में 72वें राज्यस्तरीय वन महोत्सव का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की हरियाली बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है. ये हमारे जीवन के आधार हैं. प्रकृति के इन अमूल्य धरोहरों की रक्षा हमारा कर्तव्य है. कागजों के बजाय पौधरोपण को धरातल पर उतारें.

Van Mahotsav 2021, रांची न्यूज (जीतेंद्र) : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज मंगलवार को रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के गांधीग्राम में 72वें राज्यस्तरीय वन महोत्सव का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की हरियाली बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है. ये हमारे जीवन के आधार हैं. प्रकृति के इन अमूल्य धरोहरों की रक्षा हमारा कर्तव्य है. कागजों के बजाय पौधरोपण को धरातल पर उतारें.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड का सम्मान यहां के जंगल, पहाड़ और नदियां हैं. ये जीवन जीने के आधार हैं. हमारे पूर्वजों ने सदियों से प्रकृति के इस अमूल्य धरोहर को संजोये रखा है. इन्हें सहेजना हम सभी का कर्तव्य है. आज यह खुशी की बात है कि राज्य में वृहद स्तर पर पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जीवन बचाने के लिए लोग पौधे लगायें. जल, जंगल और जमीन ही हमारे जीवन के आधार हैं.

Also Read: झारखंड के गुमला में IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन का जवान घायल, सर्च ऑपरेशन में शामिल डॉग की मौत

राज्यस्तरीय वन महोत्सव के मौके पर वन विभाग के सचिव एल ख्यांगते, विनय चौबे, पीसीसीएफ पीके वर्मा, एनके सिंह, उपायुक्त छवि रंजन, आरसीसीएफ वाईके दास, डीएफओ अशोक दुबे सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड के नये राज्यपाल रमेश बैस आज आयेंगे रांची, 10वें गवर्नर के रूप में कल लेंगे शपथ

वन महोत्सवों में आम लोगों की भी भागीदारी सुनिश्चित करने की योजना है. राज्य गठन के बाद से झारखंड में करीब 1.62 लाख हेक्टेयर वन भूमि की वृद्धि हुई है. पिछले दो सालों में 5700 हेक्टेयर वन भूमि बढ़ी है. पौधे वन विभाग की नर्सरी में ही तैयार होते हैं. आम आदमी भी पौधा लगाना चाहता है, तो वन विभाग की पौधशाला से पांच रुपये प्रति यूनिट की दर से छोटे तथा 15 रुपये की दर से बड़े पौधे ले सकता है. वन विभाग इस काम में कई संस्थाओं को जोड़ने का प्रयास कर रहा है.

Also Read: झारखंड में हरियाली बढ़ाने की कवायद, 1.87 लाख लगेंगे पौधे, CM हेमंत सोरेन आज वन महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें