20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झालदा स्टेशन पर तीन ट्रेनों का होने लगा ठहराव, ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रद्द, वंदे भारत समेत कई के रूट बदले

रांची: झालदा स्टेशन पर शुक्रवार से तीन ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ. पुरुलिया से सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो और डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार, तंगबालन एस, नीरज पंचाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

रांची: झालदा स्टेशन पर शुक्रवार से तीन ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ. पुरुलिया से सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो और डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार, तंगबालन एस, नीरज पंचाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इधर, खड़गपुर-आदित्यपुर तीसरी लाइन के निर्माण को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई के मार्ग परिवर्तित रहेंगे.

झालदा स्टेशन पर तीन ट्रेनों का ठहराव शुरू

झालदा स्टेशन पर शुक्रवार से तीन ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ. पुरुलिया से सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो और डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. ट्रेन संख्या 12818 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन, ट्रेन संख्या 12817/12818 हटिया-आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 15027/15028 हटिया-गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दिया गया है. मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार, तंगबालन एस, नीरज पंचाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: बिंधु बसाइर में 21 अक्टूबर को लगेगा मेला, दिल दहला देनेवाली है सात भाइयों की इकलौती बहन की कहानी

ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रद्द, वंदे भारत समेत कई के मार्ग परिवर्तित

रांची: खड़गपुर-आदित्यपुर तीसरी लाइन के निर्माण को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 08049/08697 खड़गपुर-झाड़ग्राम-पुरुलिया 25, 27, 28, 31 अक्तूबर व सात नवंबर को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08698/08050 पुरुलिया-झाड़ग्राम-खड़गपुर मेमू 25, 27, 28, 31 अक्तूबर व सात नवंबर को रद्द रहेगी. वहीं, कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा 25 व 28 अक्तूबर, एक व चार नवंबर को वाया आद्रा, मिदनापुर होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा-रांची चार नवंबर को मिदनापुर, आद्रा होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 20898/20897 रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत ट्रेन तीन व चार नवंबर को आद्रा, मिदनापुर होकर चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस दो नवंबर को एक घंटा विलंब से दोपहर 1.50 बजे खुलेगी.

Also Read: झारखंड:पांच लाख का इनामी नक्सली सुशील उरांव एके-47 व गोलियों के साथ अरेस्ट, देसी कट्टे के साथ साथी भी गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें