Vande Bharat Express Trains In Jharkhand : राज्य के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. झारखंड को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन मिलने वाला है. जी हां, मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा से रांची के लिए जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. सबसे खास बात यह है कि ऐसे में रांची हावड़ा की दूरी मात्र पांच घंटे में पूरी हो जाएगी. खबरों की मानें तो देश के 40 अलग-अलग रूटों पर रेल मंत्रालय यह ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है, जिसमें रांची-हावड़ा भी शामिल है. हालांकि अभी तक इसके लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
सूत्रों के अनुसार, रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) मुख्यालय को एक प्रस्ताव भेजा था. मुख्यालय से लेकर रांची रेल मंडल और रेल मंत्रालय तैयारी में लगा हुआ है. बता दें कि देश में पहली वंदे भारत ट्रेन जुलाई 2019 में दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी. वहीं, नई पीढ़ी की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पिछले साल मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलाई गई थी. यह ट्रेन देश के कई रूटों पर दौड़ने लगी है. इसमें कई सुविधाएं होंगी.
खबरों के अनुसार, यह ट्रेन रांची से शाम को और हावड़ा से सुबह चलेगी. हावड़ा के बाद दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी होते हुए यह रांची पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन की अधिकतम गति 130 किमी से 150 किमी के बीच होगी. सूत्रों का यह भी कहना है कि ट्रेन के रांची से हावड़ा के किराए के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन यह शताब्दी एक्सप्रेस से करीब 300 रुपये ज्यादा होगी. जानकारी हो कि शताब्दी एक्सप्रेस को हावड़ा से रांची पहुंचने में सात घंटे से ज्यादा का समय लगता है.
Also Read: झारखंड : संथाल परगना के लोगों को मिलेगी Vande Bharat Express की सुविधा, कर सकेंगे इन राज्यों की यात्रा
बात अगर सुविधाओं की करें तो कहा जा रहा है कि यात्रियों की हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट होगा. इसके अलावा वाईफाई सिस्टम, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वैक्यूम टॉयलेट, सीटों के नीचे रेड लाइन और विशेष रूप से विकलांग लोगों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा भी होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक इंजन रहित इलेक्ट्रिक रन ट्रेन है. पूरी तरह से वातानुकूलित कोच और आधुनिक तकनीक से लैस है. ट्रेन में यात्रियों के लिए चेयर कार होगी. ट्रेन का दरवाजा मेट्रो ट्रेनों की तरह अपने आप काम करेगा. ट्रेन के दोनों तरफ इंजन लगा होगा. ऐसे में अब रांची वासियों को इस ट्रेन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा ऐसा कहा जा सकता है.