26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत से पहले झारखंड के यात्रियों को मिली ये खुशखबरी, रांची होकर जायेगी हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद ट्रेन

Indian Railways|IRCTC News Latest Update|वंदे भारत से पहले झारखंड के रेल यात्रियों को एक खुशखबरी मिली है. यह खुशखबरी उन यात्रियों के लिए है, जो बिहार या नेपाल जाते हैं या दक्षिण भारत के हैदराबाद और सिकंदराबाद की यात्रा करते हैं.

Indian Railways|IRCTC News Latest Update|वंदे भारत से पहले झारखंड के रेल यात्रियों को एक खुशखबरी मिली है. यह खुशखबरी उन यात्रियों के लिए है, जो बिहार या नेपाल जाते हैं या दक्षिण भारत के हैदराबाद और सिकंदराबाद की यात्रा करते हैं. खासकर रांची के रेल यात्रियों के लिए. अगर आपको हैदराबाद, रक्सौल या सिकंदराबाद जाना है या वहां से वापस लौटना है, तो आपको इस न्यूज को पढ़कर जरूर खुशी होगी. रेलवे ने इस ट्रेन को रांची के रास्ते चलाने का फैसला किया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गयी.

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए एवं यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 07051/07052 हैदराबाद–रक्सौल–सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) का परिचालन होगा. ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद–रक्सौल स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) 20 मई 2023 (शनिवार) एवं 27 मई 2023 ( शनिवार) को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन का हैदराबाद से प्रस्थान (शनिवार) 20:35 बजे होगा. ट्रेन 20:55 बजे सिकंदराबाद आयेगी और यहां से 21:05 बजे प्रस्थान करेगी. बलहारशाह में 03:10 बजे पहुंचेगी और यहां से 03:20 बजे प्रस्थान कर जायेगी. ट्रेन 10:20 बजे रायपुर पहुंचेगी और 10 मिनट रुकने के बाद 10:30 बजे यहां से रवाना हो जायेगी. 16:55 बजे राउरकेला आगमन के बाद 17:00 बजे यहां से प्रस्थान करेगी.

रात के 8 बजे हटिया पहुंचेगी ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन झारखंड के हटिया स्टेशन पर 20:00 बजे पहुंचेगी. यहां 5 मिनट का स्टॉपेज होगा और यहां से 20:05 बजे रवाना होकर 20:20 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी. रांची से 20:30 बजे रवाना होकर ट्रेन 21:40 बजे मूरी पहुंचेगी. फिर 21:42 बजे प्रस्थान करेगी और 22:45 बजे बोकारो स्टील सिटी पहुंच जायेगी. 22:50 बजे चलकर 00:40 बजे यह ट्रेन धनबाद पहुंच जायेगी.

धनबाद से यह ट्रेन 00:45 बजे रवाना होगी और जसीडीह में 03:13 बजे इसका आगमन होगा. जसीडीह से 03:15 बजे ट्रेन रवाना होगी और कई स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार सुबह 09:45 बजे दरभंगा पहुंच जायेगी. यहां से 09:50 बजे खुलेगी और 13:30 बजे भारत-नेपाल की सीमा के पास स्थित रक्सौल स्टेशन पहुंच जायेगी.

Also Read: बंगाल के डेली पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी, रांची-पटना जनशताब्दी लेट, रांची-बोकारो स्टील सिटी रद्द, जानें कारण

ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल –सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) 16 मई 2023 (मंगलवार) और 23 मई 2023 (मंगलवार) 2023 और 30 मई 2023 (मंगलवार) को यह ट्रेन रक्सौल से यात्रा शुरू करेगी. सुबह 8:30 बजे खुलने वाली यह ट्रेन दिन में 11:20 बजे दरभंगा पहुंच जायेगी. यहां से 11:25 में प्रस्थान करेगी और 17:53 बजे जसीडीह पहुंचेगी. 17:55 बजे जसीडीह से खुलकर ट्रेन 21:25 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहां से 21:30 बजे रवाना हो जायेगी.

धनबाद से चलकर ट्रेन 23:35 बजे बोकारो स्टील सिटी पहुंचा देगी. 23:40 बजे बोकारो से खुलकर ट्रेन 00:50 बजे मूरी पहुंचेगी. यहां 2 मिनट के हॉल्ट के बाद खुलेगी और देर रात 2:10 बजे रांची पहुंच जायेगी. 10 मिनट रुकने के बाद 2:20 बजे हटिया के लिए प्रस्थान कर जायेगी. इस ट्रेन का हटिया आगमन 2:35 बजे होगा और यहां से 02:40 बजे प्रस्थान कर जायेगी.

हटिया से खुलकर यह ट्रेन सुबह 5:55 बजे ओडिशा के राउरकेला स्टेशन पहुंच जायेगी. 5 मिनट रुकने के बाद ट्रेन 6:00 बजे रायपुर के लिए रवाना होगी. 14:00 बजे ट्रेन रायपुर पहुंचेगी और 14:10 बजे यहां से खुल जायेगी. इसके बाद इस ट्रेन का अगला स्टेशन बलहारशाह होगा. यहां ट्रेन 22:00 बजे पहुंचेगी और 22:10 बजे यहां से रवाना हो जायेगी. बलहारशाह से खुलकर ट्रेन गुरुवार को सुबह-सुबह 4:50 बजे सिकंदराबाद पहुंचा देगी.

Also Read: Indian Railways News: कोडरमा स्टेशन से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेन रद्द, कई लेट से खुलेंगी, जानें कारण
ट्रेनों का संयोजन

इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 12 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 05 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच, कुल 24 कोच होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें