19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Train News: मात्र 460 रुपए में करें रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा

Vande Bharat Train News|वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब रांची से हावड़ा के बीच भी दौड़ने जा रही है. 27 सितंबर से इसका नियमित आवागमन शुरू हो जाएगा. क्या आप जानते हैं कि महज 460 रुपए में भी आप इस ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. ट्रेन के किराए का पूरा चार्ट यहां देखें. रूट के बारे में भी जानें.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज के समय में लोगों की सबसे पसंदीदा ट्रेन है. इसकी वजह यह है कि ट्रेन आरामदेह तो है ही, इसकी स्पीड भी अच्छी है. बुलेट ट्रेन से पहले यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन लोगों को खूब भा रहा है. हालांकि, इस ट्रेन में यात्रा करना थोड़ा ज्यादा ही महंगा है. फिर भी अगर आप इस अत्याधुनिक ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं, तो रांची से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. वह भी महज 460 रुपए में. जी हां. 460 रुपए खर्च करके आप वंदे भारत की यात्रा करने की अपनी इच्छा पूरी कर लेते हैं. रविवार (24 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची से पश्चिम बंगाल की राजधानी से सटे हावड़ा जंक्शन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल ने इसके किराए की लिस्ट जारी कर दी है. रांची से हावड़ा तक की यात्रा के लिए आपको एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) में 2200 रुपए (कैटरिंग सेवा के साथ) का भुगतान करना होगा. अगर आप बिना कैटरिंग सेवा के यात्रा करते हैं, तो इसके लिए आपको 2045 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप चेयर कार (सीसी) में यात्रा करते हैं, तो आपको 1155 रुपए (कैटरिंग के साथ) चुकाने होंगे, जबकि बिना कैटरिंग के आप 1030 रुपए में रांची से हावड़ा पहुंच सकते हैं.

खड़गपुर से हावड़ा का किराया 460 रुपए

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से किराए का जो चार्ट जारी किया गया है, उसमें न्यूनतम किराया 460 रुपए है. खड़गपुर से हावड़ा के बीच यात्रा करेंगे, तो आप 460 रुपए में वंदे भारत से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. रांची से सबसे कम किराया 470 रुपए है. किराए की यह राशि रांची से पुरुलिया स्टेशन के बीच का है. रांची से पुरुलिया जाने पर चेयर कार में आपको 470 रुपए (बिना कैटरिंग सेवा के) देने होंगे. अगर आप कैटरिंग सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको रांची से पुरुलिया के लिए 590 रुपए का भुगतान करना होगा. हावड़ा से खड़गपुर या खड़गपुर से हावड़ा के लिए अगर आप कैटरिंग सेवा के साथ टिकट कटाएंगे, तो आपको 585 रुपए का भुगतान करना होगा.

एग्जीक्यूटिव क्लास में रांची से हावड़ा और अन्य स्टेशनों का किराया

कैटरिंग सेवा के साथ अगर आप वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) में यात्रा करेंगे, तो आपको रांची से हावड़ा के लिए 2200 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं, बिना कैटरिंग के आप 2045 रुपए में रांची से हावड़ा पहुंच जाएंगे. मुरी से हावड़ा का किराया 1980 रुपए और 1825 रुपए रखा गया है, जबकि कोटशिला से हावड़ा का किराया 1915 रुपए और 1760 रुपए, पुरुलिया से हावड़ा का किराया 1790 रुपए और 1635 रुपए है. चांडिल से हावड़ा का किराया 1640 रुपए और 1485 रुपए, तो टाटा से हावड़ा का किराया 1510 और 1355 रुपए है. खड़गपुर से हावड़ा का एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1055 और 900 रुपए, रांची से पुरुलिया के लिए 1070 और 915 रुपए, रांची से टाटा का 1390 रुपए और 1235 रुपए, जबकि रांची से खड़गपुर का किराया 1825 रुपए और 1670 रुपए है. बता दें कि जो कम किराया है, वो बिना कैटरिंग सर्विस के है.

रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराए का चार्ट

SL No. Station From Station To Class
Executive Class Chair Car
With Catering Service Without Catering Service With Catering Service Without Catering Service
1 RANCHI HOWRAH 2200 2045 1155 1030
2 MURI HOWRAH 1980 1825 1040 920
3 KOTSHILA HOWRAH 1915 1760 1010 890
4 PURULIA HOWRAH 1790 1635 955 830
5 CHANDIL HOWRAH 1640 1485 875 755
6 TATA HOWRAH 1510 1355 810 685
7 KHARAGPUR HOWRAH 1055 900 585 460
8 RANCHI PURULIA 1070 915 590 470
9 RANCHI TATA 1390 1235 750 625
10 RANCHI KHARAGPUR 1825 1670 960 840

चेयर कार में रांची से हावड़ा और अन्य स्टेशनों का किराया

अगर आप एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का टिकट अफोर्ड नहीं कर सकते हैं, तो आप चेयर कार (सीसी) में भी सफर कर सकते हैं. इस क्लास में अगर आप कैटरिंग सेवा लेना चाहते हैं, तो आपको 1155 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा, जबकि बिना कैटरिंग सर्विस के आप 1030 रुपए का टिकट कटवा सकते हैं. इसी तरह मुरी से हावड़ा के लिए आपको कैटरिंग और बिना कैटरिंग के क्रमश: 1040 और 920 रुपए देने पड़ेंगे. कोटशिला से हावड़ा का किराया 1010 और 890 रुपए रखा गया है. पुरुलिया से हावड़ा तक की यात्रा के लिए आपको 955 रुपए और 830 रुपए का भुगतान करना होगा. चांडिल से हावड़ा का किराया 875 और 755 रुपए, टाटा से हावड़ा का 810 और 685 रुपए, खड़गपुर से हावड़ा का 585 और 460 रुपए, रांची से पुरुलिया के लिए 590 और 470 रुपए, रांची से टाटा के लिए 750 रुपए और 625 रुपए और रांची से खड़गपुर के लिए 960 रुपए और 840 रुपए का भुगतान करना होगा. स्पष्ट कर दें कि किराए में एक कैटरिंग चार्ज के साथ है, जबकि दूसरा बिना कैटरिंग चार्ज के. अगर किराए के बारे में समझने में कोई दिक्कत हो रही हो, तो किराए का पूरा चार्ट यहां देखें.

रांची से खुलने के बाद इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत

रांची से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी. ट्रेन एक घंटे बाद यानी 6:15 बजे मुरी स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 6 बजकर 17 मिनट पर रवाना होगी और 6 बजकर 39 मिनट पर कोटशिला पहुंचेगी. 6:40 बजे यहां से खुलेगी और 7:15 बजे पुरुलिया पहुंच जाएगी. पुरुलिया में दो मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन 7:17 बजे खुलेगी और 7:56 बजे चांडिल पहुंचा देगी. यहां से 5:57 बजे चलकर 8:40 बजे जमशेदपुर (टाटानगर) पहुंचा देगी. टाटा से 8:45 बजे यह ट्रेन खुलेगी और 10:30 बजे खड़गपुर पहुंच जाएगी. यहां दो मिनट रुकने के बाद 10:32 बजे खुलेगी और 12:20 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचा देगी.

हावड़ा से खुलने के बाद इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत

हावड़ा से रांची के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर में 3:45 बजे खुलेगी और 5:18 बजे खड़गपुर स्टेशन पहुंच जाएगी. यहां दो मिनट रुकने के बाद वंदे भारत 17:20 बजे खुलेगी और शाम 7:05 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. टाटानगर में पांच मिनट का स्टॉपेज होगा. 7:10 बजे यहां से चलेगी और 7:54 बजे चांडिल पहुंचेगी. यहां एक मिनट रुकने के बाद 7:55 बजे रवाना होगी और 8:33 बजे पुरुलिया स्टेशन पर रुकेगी. यहां दो मिनट का स्टॉपेज होगा. ट्रेन 8:35 बजे खुलेगी और 9:14 बजे कोटशिला पहुंचा देगी. यहां एक मिनट रुकने के बाद 9:15 बजे रवाना होगी और 9:38 बजे मुरी स्टेशन पहुंच जाएगी. यहां से दो मिनट बाद यानी 9:40 बजे खुलेगी और रात के 10:50 बजे रांची पहुंचा देगी.

Also Read: इंतजार खत्म! पीएम मोदी कल 12:30 बजे रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
Also Read: Vande Bharat Train: पीएम मोदी आज रांची-पटना वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी, स्कूली बच्चे फ्री में करेंगे सफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें