13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में अब सड़क हादसों पर रोक के लिए ADG ने दिया निर्देश, सुबह-शाम चलेगा जांच अभियान

रांची में सुबह आठ से दस और शाम छह से नौ बजे के बीच चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी.

रांची में सुबह आठ से दस और शाम छह से नौ बजे तक का समय सड़क दुर्घटना की दृष्टि से पीक आवर माना जाता है. इसे देखते हुए एडीजी अभियान संजय आनंद राव लाठकर ने जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है कि वह थाना स्तर पर सुबह आठ से दस और शाम छह से नौ बजे के बीच चेकिंग अभियान चलायें. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आये. श्री लाठकर ने बुधवार को सड़क सुरक्षा कोषांग की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान समीक्षा की और संबंधित निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी मोबाइल से जीपीएस मैप कैमरा एप इंस्टॉल कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों का वाहन सहित फोटो लेकर संबंधित डीटीओ को एमवी एक्ट के तहत उचित कार्रवाई के लिए भेजें.

माह में दो सड़क सुरक्षा अभियान चलायें

एडीजी ने कहा कि हर थाना स्तर से माह में दो सड़क सुरक्षा अभियान निश्चित रूप से चलाया जाये. वहीं सभी थानों से तीन-तीन पुलिसकर्मियों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिलाया जाये, जिससे हादसे के घायल को तत्काल उचित चिकित्सीय सेवा मिल सके.

बेहतर कार्य के लिए छह जिलों के एसपी होंगे सम्मानित

सड़क सुरक्षा को लेकर छह जिलों के एसपी ने बेहतर काम किया है. इनमें जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार के अलावा खूंटी, पलामू, गोड्डा, लातेहार और चतरा के एसपी शामिल हैं.

Also Read: Jharkhand News: आज रांची समेत पूरे राज्य की खाद्यान्न दुकानें रहेंगी बंद, खुदरा व्यवसायी संघ ने किया समर्थन

सगे भाइयों की मौत में गैर इरादतन हत्या का केस

रांची. सदर थाना क्षेत्र स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो सगे माइयों की मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज किया. केस मृतक छात्र के पिता डुमरदगा बसंत बिहार निवासी राम अवधेश सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है. इसमें उन्होंने अज्ञात पिकअप वैन के चालक पर तेज और लापरवाही से वाहन चलाकर धक्का मारकर गैर इरादतन हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें