15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग अभियान: बिना हेलमेट छात्र कर रहे थे ट्रिपल राइडिंग, कटा चालान, डीटीओ ने परिवार वालों से कही ये बात

रांची के रामपुर रिंग रोड में वाहन जांच अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने बिना हेलमेट ट्रिपल राइडिंग कर रहे छात्रों पर जुर्माना लगाया और उनके परिजनों से भी बात की. ये तीनों छात्र शहर से बाहर अपने साथी का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे.

Jharkhand News: रांची के रामपुर रिंग रोड क्षेत्र में बिना हेलमेट पहने छात्र ट्रिपल राइडिंग कर रहे थे. ये तीनों अपने साथी का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे. इसी क्रम में विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने इन पर जुर्माना लगाया और तीनों छात्रों के परिजनों से बातचीत कर उन्हें भी इसकी जानकारी दी. तीनों छात्रों को सड़क सुरक्षा की अहमियत बताते हुए आगे से वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों के पालन करने की सख्त हिदायत दी. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 36 वाहनों से 2 लाख 34 हजार 210 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इस दौरान टैक्स डिफॉल्टर्स, ओवरलोडेड, बिना परमिट, प्रदूषण प्रमाणपत्र, बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट एवं वाहन संबंधी अन्य कागजातों की जांच की गयी.

बिना हेलमेट ट्रिपल राइडिंग कर रहे थे छात्र, लगा जुर्माना

रांची के रामपुर रिंग रोड में वाहन जांच अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने बिना हेलमेट ट्रिपल राइडिंग कर रहे छात्रों पर जुर्माना लगाया और उनके परिजनों से भी बात की. ये तीनों छात्र शहर से बाहर अपने साथी का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे. डीटीओ ने इन छात्रों पर जुर्माना लगाया और तीनों छात्रों के परिजनों से बातचीत कर उन्हें भी इसकी जानकारी दी. डीटीओ ने परिजनों को बताया कि उनके बच्चे बिना हेलमेट के ट्रिपल राइडिंग कर रहे हैं. तीनों छात्रों को सड़क सुरक्षा की अहमियत बताते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने आगे से हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों के पालन करने की सख्त हिदायत दी.

Also Read: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय: राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए 2 प्रोग्राम ऑफिसर नियुक्त, अधिसूचना जारी

बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ जांच अभियान

रांची के रामपुर रिंग रोड में बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों पर जुर्माना लगाया गया एवं उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. आपको बता दें कि 02 जनवरी एवं 21 जनवरी 2023 को बिना हेलमेट बाइक चलाने के कारण हुई सड़क दुर्घटना में एक एसआई और छात्रों की दर्दनाक मौत हुई थी. इसे देखते हुए बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं एवं मौतें दो पहिया वाहनों से हुई हैं. उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करें.

Also Read: झारखंड में घर के सामने खेल रही तीन साल की बच्ची से हैवानियत, दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

36 वाहनों से वसूला गया 2.34 लाख जुर्माना

रामपुर रिंग रोड में कार्यालय कर्मियों द्वारा बारी-बारी से सभी वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गयी. कुल 36 वाहनों (मालवाहक वाहनों, हाइवा आदि) से 02 लाख 34 हज़ार 210 रुपये का जुर्माना वसूला गया. जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने कहा कि जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने सभी वाहन स्वामियों/चालकों से अनुरोध किया गया है कि वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं एवं वाहन संबंधित सभी कागजात अपडेट रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें