13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के BIT मेसरा में आज से वर्चुअल डायनेमिक इवेंट शुरू, सबसे महंगा ATV तैयार कर रही टीम

रांची के BIT मेसरा में वर्चुअल डायनेमिक इवेंट का आयोजन होने जा रहा है. इसमें फायरबोल्ट बाहा सेइ इंडिया-23 में हिस्सा लेने को तैयार है. टीम फायरबोल्ट इस वर्ष बाहा सेइ इंडिया के 13वें संस्करण का हिस्सा बनने को तैयार है.

Jharkhand News: बीआइटी मेसरा की टीम फायरबोल्ट बाहा सेइ इंडिया-23 में हिस्सा लेने को तैयार है. बुधवार से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के पहले चरण में वर्चुअल डायनेमिक इवेंट होंगे. टीम फायरबोल्ट सिमुलेशन इवेंट में शामिल होकर अपने ऑल टेरेन व्हीकल (एटीवी) – ‘एफआरएक्स-थ्री’ पेश करेगी. इस दौरान सॉफ्टवेयर पर गाड़ी का टेस्ट होगा. वर्चुअल मोड पर एफआरएक्स-थ्री को विभिन्न मापदंड पर प्रतियोगिता के अनुरूप जांचा जायेगा. इस वर्ष टीम फायरबोल्ट को बीआइटी मेसरा के 2019 बैच के विद्यार्थी लीड करेंगे. फैकल्टी एडवाइजर डॉ प्रो पारितोष महापात्रा के मार्गदर्शन में टीम का गठन कर लिया गया है. इस वर्ष इवेंट के कैप्टन सत्यम सिंह और वाइस कैप्टन रोहन सक्सेना और अनुज पांडेय होंगे. वहीं, टीम इन दिनों एटीवी एफआरएक्स-थ्री को मेगा इवेंट के लिए तैयार करने में जुटी हुई है.

25 विद्यार्थी मिलकर कर रहे तैयार

कैप्टन सत्यम ने बताया कि टीम फायरबोल्ट इस वर्ष बाहा सेइ इंडिया के 13वें संस्करण का हिस्सा बनने को तैयार है. पूर्व के रिकॉर्ड की तुलना में इस वर्ष एफआरएक्स-थ्री ईस्ट इंडिया का सबसे महंगा एटीवी होगा. एफआरएक्स-थ्री को टू-व्हील ड्राइव की जगह 4X4 व्हील ड्राइव व्हीकल के रूप में तैयार किया जा रहा है. इसके चारों चक्के में पावर होगा. ऑल टेरेन व्हीकल को आम भाषा में ‘बग्घी’ के नाम से भी लोग समझ सकते हैं. एफआरएक्स-थ्री का डिजाइन सितंबर में ही पूरा कर लिया गया था. इसे संस्था के मेकैनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के 25 विद्यार्थी मिलकर तैयार कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड की छात्रा को मिला IIIT के इतिहास का सबसे बड़ा पैकेज, पहले भी मिला चुका है इन कंपनियों से ऑफर
बीते वर्ष सेल्स प्रेजेंटेशन में मिला था पहला स्थान

टीम ने बीते वर्ष प्रतियोगिता के सेल्स प्रेजेंटेशन इवेंट में पहला स्थान हासिल किया था. इसके अलावा सबसे कम वजन वाला एटीवी तैयार करने के लिए रफ्तार इवेंट में दूसरा स्थान और एक्सेलेरेशन इवेंट के साथ ओवरऑल इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया था.

14 लाख रुपये में हो रहा तैयार

इस वर्ष एफआरएक्स-थ्री अन्य वर्षों की तुलना में ज्यादा क्षमता वाले एटीवी के रूप में तैयार हो रहा है. इसके इंजन और सॉकर यूएस इंपोर्टेड है. 305 सीसी के इंजन को खास तौर पर यूएस के ब्रिग्स एंड स्ट्रैटन कंपनी से 70 हजार रुपये में मंगाया गया है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 12 इंच, राइड फ्रिक्वेंसी 12.4 हर्ड्ज, ट्रैक वृथ 1800 एमएम, स्टियरिंग लॉक टू लॉक 270 डिग्री, 10 हॉर्स पावर के साथ एटीवी टॉप स्पीड पर होगा. इसके अलावा एफआरएक्स-थ्री 1500 केजी तक खिंचने में सक्षम होगा. सत्यम से बताया कि यह क्षमता थार गाड़ी से दोगुनी है. वहीं, एफआरएक्स-थ्री को 14 लाख से तैयार किया जायेगा. इसके बाद टीम जनवरी-2023 में इंदौर में होने वाले ट्रैक इवेंट में हिस्सा लेगी.

रिपोर्ट : अभिषेक रॉय, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें