रांची : राजधानी में एक नवंबर से 18+ वोटरों की संख्या बढ़ाने के लिए अभियान की शुरुआत होगी. मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने समाहरणालय में बैठक की. इस दौरान सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल के प्रतिनिधि, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मौजूद रहे.
उपायुक्त ने कहा कि 01 जनवरी 2022 को जिनकी उम्र 18 वर्ष हो जायेगी, उन्हें वोटर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करें. सभी योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ें. उन्होंने मतदाता सूची से नाम हटाने को लेकर विशेष ध्यान देकर यानी पूरी जांच के बाद ही कार्यवाही करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी अपने स्तर से योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास करें. उन्होंने सभी मतदान केंद्रों के लिए बूथ स्तर एजेंट की नियुक्ति करने की बात प्रतिनिधियों से कही.
वोटरों से आवेदन प्राप्त करने, नाम सुधार, हटाने और स्थानांतरित करने को लेकर चार दिन विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत बूथ पर 20-21 नवंबर और 27-28 नवंबर को अभियान चलाया जायेगा. वहीं, पांच जनवरी 2022 को नये वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon