16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Today: रांची में मूसलाधार बारिश, झारखंड में अगले दो सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम

Weather Alert: झारखंड की राजधानी रांची में दोपहर बाद कड़ाके की बिजली चमकी. साथ ही मूसलाधार बारिश भी शुरू हो गयी. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि रांची समेत 11 जिलों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में दोपहर बाद कड़ाके की बिजली चमकी. साथ ही मूसलाधार बारिश भी शुरू हो गयी. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि रांची समेत 11 जिलों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने मौसम की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से इस दौरान सतर्क रहने आ आग्रह किया था. कहा कि सतर्क और सावधान रहने के साथ-साथ लोग सुरक्षित जगहों पर शरण ले लें. किसी पेड़ के नीचे खड़े न हों. बिजली के खंभों के आसपास न रहें.

यहां तक कि किसानों को अपने खेत में जाने से भी मना किया गया था. किसानों से कहा गया था कि वे मौसम के सामान्य होने का इंतजार करें. इसके बाद ही अपने खेतों में जायें. इसके पहले रामगढ़ में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी थी.

Also Read: शव देने से इन्कार करने पर झामुमो के 4 विधायकों व पूर्व सांसद ने 3 घंटे तक TMH में किया हंगामा

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दो सप्ताह का पूर्वानुमान भी गुरुवार को जारी किया. इसमें कहा है कि 2 से 8 अक्टूबर, 2020 के बीच झारखंड में मानसून सामान्य रहेगा. कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश का भी अनुमान है.

मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, सप्ताह के मध्य में यानी 4-5 अक्टूबर को कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है. केंद्र ने कहा है कि इस दौरान झारखंड में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. इतना ही नहीं, मौसम केंद्र ने 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच के मौसम के हाल के बारे में भी अपना अनुमान जारी किया है.

Also Read: साहिबगंज में युवक ने बेटी और पत्नी को मारकर कुआं में फेंका, तो गोड्डा में दो लोगों को दिन-दहाड़े गोलियों से भूना

इसमें कहा गया है कि इस सप्ताह के दौरान राज्य में मानसून की गतिविधियां सामान्य रहेंगी. झारखंड में सामान्य वर्षापात होने का अनुमान है. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि 1 जून से 30 सितंबर तक झारखंड में सामान्य वर्षापात 1054.7 मिमी की तुलना में 901.5 मिमी वर्षा हुई है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें