Jharkhand Weather Forecast: पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान में बने साइक्लोन यानी चक्रवात के असर से झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. लोगों को गर्मी का एहसास कराने के बाद अचानक से एक दिन में तापमान 4.5 डिग्री तक गिर गया. इसकी वजह से एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. खूंटी का तापमान जो 10 डिग्री के करीब पहुंच गया था, 7.5 डिग्री तक लुढ़क गया. मौसम केंद्र रांची ने यह जानकारी दी है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की संस्था मौसम केंद्र रांची ने बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड के दक्षिणी भाग यानी कोल्हान प्रमंडल (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां) के अलावा सिमडेगा जिले के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
हालांकि, राज्य के उत्तरी और उसके आसपास के मध्य हिस्से में तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. लेकिन, अगले दो-तीन दिन तक गर्मी बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम केंद्र के मुताबिक, तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है.
Also Read: Jharkhand Weather Update News: ठंड से जनजीवन प्रभावित, ट्रेनों पर भी पड़ा असर, कई रद्द तो कई री-शिड्यूल
बता दें कि दो दिन में 4.4 डिग्री तक बढ़ने के बाद रांची के न्यूयनतम तापमान में अचानक 4.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. इसके साथ ही राजधानी का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री हो गया है जो सामान्य से .5 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री की वृद्धि के साथ 28.3 डिग्री हो गया है. यह सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है.
जमशेदपुर में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में कमी आयी है. अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री घटकर 30.7 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री गिरावट के साथ 15.2 डिग्री हो गया है. यह सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक है.
Also Read: Jharkhand Weather Update News: ठंड से अभी नहीं मिलेगी निजात, रांची के मैक्लुस्कीगांज में जमी ओस की बूंदें
डालटेनगंज का अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री चढ़कर 30.4 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो इस दिन के सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान 2.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है. डालटेनगंज का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री हो गया है.