Weather Forecast: रांची : झारखंड से मानसून की वापसी के साथ ही पूरे राज्य में ठंड का एहसास होने लगेगा. राजधानी रांची से यह लौट चुका है और एक-दो दिन में पूरे झारखंड से मानसून की विदाई हो जायेगी. इसके पहले ही रांची समेत पूरे झारखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है. तापमान अभी सामान्य से थोड़ा ऊपर है, लेकिन जल्दी ही यह सामान्य से नीचे जाने वाला है.
दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की वापसी के साथ ही हवा का रुख बदल जायेगा. इसके बाद पहाड़ी इलाके से हवा आने लगेगी और इसके साथ ही सर्दी बढ़ने लगेगी. हवा का रुख मैदान से पहाड़ी इलाकों की ओर होने के कारण अभी दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है. हालांकि, सुबह में ठंडी हवा चल रही है और लोगों को हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है.
राजधानी सहित राज्य के अन्य जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब चार डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चल रहा है. गुरुवार को राजधानी रांची में रात के समय अच्छी-खासी बारिश हुई थी. शुक्रवार को भी कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हुई. इसके बाद अब मौसम लगभग शुष्क ही रहेगा. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व के क्षेत्र में वज्रपात हो सकता है.
Also Read: कोयला खदान आवंटन में गड़बड़ी करने वाले रांची के होटल मालिक के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 15 दिनों का जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें कहा गया है कि आने वाले दिनों में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून कमजोर रहेगा. अगले एक सप्ताह तक मानसून कमजोर रहेगा. सप्ताह के शुरुआती दो दिन में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. दूसरे सप्ताह बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है.
मौसम केंद्र के मुताबिक, 23 से 29 अक्टूबर के बीच न्यूनतम तापमान 19 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं 30 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. यह सामान्य से कम होगा.
Also Read: बुजुर्गों पर कहर बनकर टूटा कोरोना, आपको हैरान कर देंगे Covid-19 से झारखंड में मौत के ये आंकड़े
Posted By : Mithilesh Jha