Weather Forecast Jharkhand : रांची : जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है. इससे एक-दो दिनों बाद झारखंड में भी ठंड का असर देखने को मिल सकता है. दो दिनों बाद और ठंड बढ़ेगी. हवा की गति चार से छह किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 24 दिसंबर को सुबह में हल्का धुंध रहने की संभावना है. 26 दिसंबर तक आकाश बिल्कुल साफ रहेगा, जबकि 27 से 29 दिसंबर तक आकाश में हल्के बादल छाये रहने का अनुमान है.
कांके का न्यूनतम तापमान एक बार फिर 2.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. इससे पूर्व 19 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस था, जबकि उसके अगले दिन न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस हो गया था. वहीं 22 दिसंबर को कांके का न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री था. दूसरी तरफ रांची के न्यूनम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई है. 23 दिसंबर को रांची का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
Also Read: lalu prasad yadav news : लालू प्रसाद यादव का किया गया अल्ट्रासाउंड, जानें कैसी है उनकी सेहत
बुधवार को झारखंड में सबसे कम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया. उधर, बोकारो का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा. डालटनगंज का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
27 से 29 दिसंबर तक हल्के बादल छाये रहेंगे. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 24 दिसंबर को सुबह में हल्का धुंध रहने की संभावना है. वहीं 26 दिसंबर तक आकाश बिल्कुल साफ रहेगा, जबकि 27 से 29 दिसंबर तक आकाश में हल्के बादल छाये रहने का अनुमान है. बिरसा कृषि विवि व एयरपोर्ट के पास स्थित केंद्रीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. फिलहाल कहीं कोई साइक्लोनिक सिस्टम नहीं दिख रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra