रांची: धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. इस बीच सभी की निगाहें इस दौरान मौसम के मिजाज पर टिकी हैं. 10 नवंबर को धनतेरस है और 12 नवंबर को दीपावली है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक इस दौरान मौसम का मिजाज शुष्क रहेगा. आसमान भी साफ रहने की संभावना है. राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाके समेत झारखंड में 12 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है और आसमान साफ रहेगा.
झारखंड में आसमान रहेगा साफ
झारखंड में अभी मौसम का मिजाज शुष्क रहेगा. रांची और इसके आसपास के इलाके में भी आसमान मुख्यत: साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने सोमवार को पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार 12 नवंबर तक झारखंड में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. आज सोमवार को आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है.
Also Read: Weather Forecast: झारखंड में तीन व चार नवंबर को गरज के साथ बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड
पिछले 24 घंटे में झारखंड में शुष्क रहा मौसम
पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस डाल्टेनगंज में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रामगढ़ में रिकॉर्ड किया गया.