Jharkhand Weather Forecast: राजधानी रांची में मंगलवार को दोपहर में झमाझम बारिश हुई. रांची जिले के मांडर प्रखंड में वज्रपात से करकरा गांव निवासी दो युवकों तफेजुल हुसैन (20 साल) व अब्दुल रकीब (21 वर्ष) की मौत हो गयी. झारखंड में दुर्गा पूजा में भी बारिश के आसार हैं. इससे पूजा के दौरान न सिर्फ आयोजकों को परेशानी हो सकती है, बल्कि श्रद्धालुओं को भी बारिश के कारण पंडालों का भ्रमण करने एवं मां दुर्गा का दर्शन करने में दिक्कत हो सकती है. आने वाले 5 दिनों तक गरज के साथ बारिश होगी और वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार 1 अक्टूबर से मौसम का मिजाज बदलेगा.
अक्सर दोपहर में हो रही बारिश
झारखंड में अक्सर दोपहर में बारिश हो रही है. राजधानी रांची में मंगलवार को झमाझम बारिश दोपहर में हुई. मौसम विभाग, रांची केंद्र के वरीय मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में झारखंड में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है, जबकि बाकी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. आने वाले 5 दिनों तक गरज के साथ बारिश होगी और वज्रपात की भी आशंका है. अभी बारिश का मौसम गरज व वज्रपात वाला है. अक्सर दोपहर में ही बारिश हो रही है.
वज्रपात से दो युवकों की मौत
रांची जिले के मांडर प्रखंड में मंगलवार को वज्रपात से करकरा गांव निवासी दो युवकों तफेजुल हुसैन (20 साल) व अब्दुल रकीब (21 वर्ष) की मौत हो गयी. दोनों युवक हाफिज थे और गांव के ही बगल में फुसराटांड़ स्थित एक मदरसा में पढ़ाई करते थे. बताया जा रहा है कि दोनों युवक मदरसा से छुट्टी के बाद घर चले गये थे और खाना खाकर गांव के समीप स्थित मैदान में टहलने निकले थे. टहलने के दौरान ही बारिश शुरू होने पर वह पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे. इसी क्रम में वज्रपात की चपेट में आ गए. मैदान में फुटबॉल खेल रहे अन्य युवक उन्हें लेकर मांडर रेफ़रल अस्पताल पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. परिजनों के अनुसार मृतक तफेजुल हुसैन (पिता तानिश अंसारी) चार भाई-बहनों में मंझला था, वहीं अब्दुल रकीब छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. दोनों की आकस्मिक मौत से करकरा गांव में मातम है.
रिपोर्ट : तौफीक आलम, मांडर, रांची