15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather: मौसम ने ली करवट, रांची समेत इन जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी

झारखंड का मौसम इन दिनों करवट ले रहा है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अगले एक से दो घंटे में झारखंड की राजधानी रांची और खूंटी जिले के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. बताया गया है कि मेघगर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

Weather Update In Jharkhand: झारखंड का मौसम इन दिनों करवट ले रहा है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अगले एक से दो घंटे में झारखंड की राजधानी रांची और खूंटी जिले के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. बताया गया है कि मेघगर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसे लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को इस समय खुद को सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत भी दी है.

40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी हवा

साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि गढ़वा, गिरीडीह, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लोहरदगा और रेयमगढ़ जिले के कुछ भागों में भी हल्के और मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, कुछ जिलों में तेज हवा चलेगी. हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा रहने की बात कही जा रही है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Also Read: रांची, बोकारो समेत इन 13 जिलों में अगले दो से तीन घंटों में होगी बारिश, अलर्ट जारी

बीते दो से तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश

बता दें कि बीते दो से तीन दिनों से लगातार अंतराल पर झारखंड के कई जिलों में बारिश हो रही है. साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित रहने की भी नसीहत दी है. मौसम का मिजाज देखते हुए लोगों को सतर्क और सावधान रहने की नसीहत दी गयी है. बता दें बीते कुछ दिनों से राज्य में मौसम ने करवट ली है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में गर्मी के मौसम से पहले बारिश हो रही है. बीते 16 मार्च को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें