Wedding Shopping: इस लगन में ब्राइडल कलेक्शन की पेशकश हट कर की गयी है. लाल, मैरून के अलावा अब दुल्हनों के लिए रानी, फिरोजी, पिंक, गोल्डन जैसे रंगों पर फोकस किया गया है. अब दुल्हनें साड़ी और लहंगा ही नहीं, बल्कि गाउन में भी नजर आ रही हैं. इसे देखते हुए इस लगन के सीजन में गाउन का भी चलन जाेरों पर है. वहीं, साड़ियों की बात करें, तो बनारसी साड़ी दुल्हन के ब्राइडल कलेक्शन में हमेशा से रही है. ज्यादातर समुदायों में दुल्हनों में शादी के समय बनारसी साड़ी पहनने की परंपरा भी है. इस बार प्योर बनारसी के हैवी कलेक्शन पेश किये गये हैं. वहीं, प्योर सिल्क साड़ियां भी ब्राइडल कलेक्शन में खूब चल रही हैं. दुल्हनों के लिए खास कांजीवरम की साड़ियों की पेशकश की गयी है. गोल्डन और सिल्वर तार के काम भी ब्राइडल कलेक्शन में प्रयोग किये जा रहे हैं. स्टोन वर्क की फैंसी साड़ियों के साथ बंधेज भी काफी डिमांड में हैं.
इस लगन में गाउन लुक हैवी लहंगे की डिमांड अधिक है. यह दिखने में लहंगे की तरह है, लेकिन इसे गाउन की तरह बनाया जाता है. लहंगे में हैवी वर्क किया जा रहा है, जैसे फुल लहंगे में हैंड इम्ब्रॉयडरी है. इसमें थ्रेड वर्क और जरी वर्क किया गया है. वहीं, इन लहंगे पर स्टोन वर्क, मोती और सिप वर्क का भी काम किया जा रहा है. दुल्हनों के लिए उनकी मांग के अनुसार सिफॉन, जॉरजेट के अलावा सेमी सिल्क में भी लहंगे उपलब्ध कराये गये हैं. एक बार फिर नेट के लहंगे भी बाजार में देखे जा रहे हैं. इसमें हैंडवर्क किया गया है. बारीक हैंडवर्क इन नेट के लहंगों को अलग लुक देने का काम कर रहा है.
बाजार में आपको हर रेंज के ब्राइडल कलेक्शन में साड़ी, लहंगा और गाउन उपलब्ध है. 5,000 से 45,000 रुपये तक के कलेक्शन दुल्हनों के लिए बाजार में पेश किये गये हैं. वहीं ब्राइडल साड़ियां 3,000 से लेकर 42,000 रुपये तक में है. इसमें फैंसी, बनारसी, कांजीवरम, सेमी सिल्क, जॉरजेट , शिफॉन आदि शामिल हैं.
Also Read: 24 नवंबर से शुरू हो रहा विवाह का शुभ मुहूर्त, इस बार रांची में ओपेन एयर और सिनेमैटिक डेकोरेशन ट्रेंड में
लगन को लेकर ब्यूटी पार्लरों में जबरदस्त बुकिंग चल रही है. शादी में दूल्हा-दुल्हन अलग दिखने के लिए प्री ब्राइडल के साथ-साथ ब्राइडल सर्विस ले रहे हैं. कई घरों में एडवांस बुकिंग करायी गयी है. दूल्हा-दुल्हन के अलावा घरों के अन्य लोगों के लिए बुकिंग करायी जा रही है. सब कुछ समय पर हो और अधिक देर तक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए लोग घरों में सर्विस को प्राथमिकता दी जा रही है. एक बार पैसा देकर वे निश्चित होना चाहते हैं. यह सुविधा अधिकांश ब्यूटी पार्लरों में उपलब्ध है. खास बात यह है कि लगन को लेकर अधिकतर ब्यूटी पार्लरों में ऑफर भी चल रहा है. ब्राइडल मेकअप, प्री-ब्राइडल सर्विस, मेकअप से लेकर हेयर स्ट्रेटनिंग, ग्लोबल हेयर कलरिंग, केराटीन ट्रीटमेंट आदि पर छूट मिल रही है.
गहना बाजार में भी खूब रौनक है. ज्वेलरी की ब्रांडेड कंपनियां हों या स्थानीय दुकानदार सभी नये-नये कलेक्शन के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं. लाइटवेट कलेक्शन की पूरी रेंज है. खास बात है कि एंटीक गहने देखने में हेवी लगते हैं, लेकिन यह भी लाइटवेट में उपलब्ध है. चेन दो ग्राम से, फिंगर रिंग 1. 5 ग्राम, इयर रिंग दो ग्राम, मंगल सूत्र दो ग्राम से ही शुरू है.
लगन में फर्नीचर की डिमांड बढ़ गयी है. दुकानदारों ने सोफा के एक-से-बढ़ कर एक उत्पाद मंगाये हैं. बेड रूम सेट, सोफा, रिकलाइनर, डाइनिंग टेबल जैसे आइटम हैं. इससे घर का लुक भी बदल जाता है. ग्राहक आसानी से खरीदारी कर सकें, इसके लिए इएमआइ की भी सुविधा है. वार्डरोब रूम सेट बाजारों में उपलब्ध है. यह वार्डरोब दो डोर से छह डोर में उपलब्ध है. दो, तीन, चार, छह, आठ दरवाजे वाले वार्डरोब के लेटेस्ट कलेक्शन सबको लुभा रहे हैं. लोग दो और चार डोर वाले वार्डरोब की डिमांड अधिक कर सकते हैं. खास यह है कि इसमें लॉकर की भी सुविधा है. यह वाटरप्रूफ होने के कारण सालों साल टिका रह सकता है. मिरर और बिना मिरर दोनों के साथ मिल रहा है. इसकी कीमत लगभग 21,000 से लेकर 1.5 लाख रुपये के बीच है.
बाजार में बेड के कई डिजाइन लाये गये हैं. सिंगल, डबल, किंग और क्वीन साइज बेड है. बेड रूम सेट में किंग और क्वीन साइज बेड, साइड टेबल, ड्रेसिंग टेबल, वार्डरोब है. इस सेट के 50 से अधिक लेटेस्ट डिजाइन हैं. बेड में बैक कुशन वाले की विशेष मांग है. बेड हाइड्रोलिक होने से सामान रखने की सुविधा होती है. इसके साथ मैचिंग ड्रेसिंग आइना और वार्डरोब भी है. बेड रूम सेट 60,000 से लेकर तीन लाख तक की रेंज में है. जबकि, स्टोरेज बेड 20,000 से लेकर 5.60 लाख रुपये तक में उपलब्ध है. बाजार में 5.5 लाख रुपये तक का भी बेड है. यह बेड दो साइड टेबल के साथ है. यह प्योर लेदर कवरिंग और 100% वुडेन स्ट्रक्चर से बना हुआ है.