19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन है सोनोति सोरेन, जिसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत ने झारखंड पुलिस को दिया यह निर्देश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड पुलिस को सोनोति सोरेन की मदद करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने पुलिस से कहा है कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इटावा में घायल हुई सोनोति सोरेन और उसके परिवार को झारखंड लाने की व्यवस्था करें.

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड पुलिस को सोनोति सोरेन की मदद करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने पुलिस से कहा है कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इटावा में घायल हुई सोनोति सोरेन और उसके परिवार को झारखंड लाने की व्यवस्था करें.

Also Read: Jharkhand: कोरोना से मुक्त होने के बाद Covid19 का हॉट स्पॉट बना गढ़वा, गांवों में संक्रमण से लोगों में दहशत

मुख्यमंत्री को जानकारी मिली थी कि झारखंड की प्रवासी बच्ची सोनोति सोरेन कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मथुरा में सड़क हादसे में घायल हो गयी है. उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन ने उसका इलाज तो कराया, लेकिन उसके बाद किसी तरह की मदद उसे नहीं दी.

सोनोति का परिवार हरियाणा के गुड़गांव से पैदल ही साहिबगंज के लिए रवाना हो गया था. इसी क्रम में NH-2 पर एक हादसे में यह बच्ची घायल हो गयी. फिलहाल सोनोति इटावा के बेकवर थाना क्षेत्र में है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह आदेश दिये.

Also Read: झारखंड में Covid19 का तीसरा केस सामने आया, बांग्लादेश के तबलीगी जमात से लौटी बोकारो की महिला में मिला कोरोना का संक्रमण

इसके बाद झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि सोनोति को वापस लाने के लिए आईजी (ऑपरेशन) लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस के संपर्क में हैं. सोनोति को सकुशल वापस लाने में झारखंड पुलिस उसकी पूरी मदद करेगी.

उल्लेखनीय है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश के लोगों को आश्वस्त किया है कि वे जहां कहीं भी होंगे, उनकी सरकार उन्हें सुरक्षित घर तक लाने में पूरी मदद करेगी. हेमंत सोरेन की सरकार की पहल पर ही तेलंगाना से रांची के लिए पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन चली थी. अब तक 1.35 लाख से अधिक लोग अपने घर पहुंच चुके हैं.

राशन डीलर पर कार्रवाई का आदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजारीबाग के उपायुक्त को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राशन डीलर पर जांच के बाद कार्रवाई करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री को बताया गया कि आपदा की घड़ी में भी हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राशन डीलर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें