World Indigenous Day 2022: झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में विश्व आदिवासी दिवस पर दो दिवसीय झारखंड जनजातीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को उद्घाटन समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि छात्रों को उच्चा शिक्षा में परेशानी नहीं होगी. झारखंड में जल्द गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की जायेगी. इससे छात्रों को कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगा.
उच्च शिक्षा की राह होगी आसान
झारखंड में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इधर, झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा रांची के मोरहाबादी मैदान में मंगलवार से दो दिनी झारखंड जनजातीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यहां कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. झारखंड जनजातीय महोत्सव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को कम ब्याज दर पर ऋण सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना लागू की जायेगी. इससे उच्च शिक्षा की राह आसान होगी. गरीबी उच्च शिक्षा में बाधक नहीं बनेगी. कम ब्याज दर पर ऋण देकर सरकार हायर एजुकेशन में मदद करेगी. आपको बता दें कि गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना से करीब दो से तीन लाख छात्रों को लाभ मिलेगा.
झारखंड जनजातीय महोत्सव का उद्घाटन
झारखंड जनजातीय महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी, महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, जनजातीय कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, डीजीपी नीरज कुमार, सचिव केके सोन, सचिव विनय कुमार चौबे, रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे.
Also Read: Sawan 2022 : जापान में गूंजा बोल बम, हर-हर महादेव, झारखंड-बिहार के कांवरियों का ऐसे हुआ भव्य स्वागत
Posted By : Guru Swarup Mishra