20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Photography day : 3 इडियट के फरहान कुरैशी से थोड़ी अलग है मिथिलेश की कहानी, इंजीनियरिंग के साथ पूरा कर रहे फोटोग्राफी का शौक

World Photography day 2020 : झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) में मौजूद देश की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी 'एचईसी' (HEC) में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत मिथिलेश (Mithlesh) अपने फोटोग्राफी (Photography) के लिए काफी प्रसिद्ध है. कोरोना (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच दुनियाभर में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे 2020 (World Photography Day) मनाया जा रहा है. ऐसे में आइये जानते हैं बीआईटी मेसरा (BIT Mesra) से इंजीनियरिंग करने वाले मिथिलेश को फोटोग्राफी का शौक कहां से चढ़ा, इस दौरान वे किस मुकाम तक पहुंचे, आज के नौसिखिया फोटोग्राफरों (Photographers) को क्या देना चाहते हैं संदेश..

World Photography day 2020 : झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) में मौजूद देश की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ‘एचईसी’ (HEC) में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत मिथिलेश (Mithlesh) अपने फोटोग्राफी (Photography) के लिए काफी प्रसिद्ध है. कोरोना (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच दुनियाभर में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे 2020 (World Photography Day) मनाया जा रहा है. ऐसे में आइये जानते हैं बीआईटी मेसरा (BIT Mesra) से इंजीनियरिंग करने वाले मिथिलेश को फोटोग्राफी का शौक कहां से चढ़ा, इस दौरान वे किस मुकाम तक पहुंचे, आज के नौसिखिया फोटोग्राफरों (Photographers) को क्या देना चाहते हैं संदेश..

कौन है मिथिलेश

दरअसल, मिथिलेश एक मध्यमवर्गीय फैमिली से संबंध रखते हैं. उनके पिता सीसीएल से रिटायर हो चुके हैं जबकि, मां हाउसवाइफ थी. मिथिलेश कुल तीन भाई-बहन है. जिनमें दो बहनें है, एक उनसे बड़ी और दूसरी छोटी. वे बताते हैं कि बीआईटी मिश्रा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद, वर्ष 2008 में उन्होंने एक कंपटीशन पास कर एचईसी में मैनेजर का पोस्ट पाया.

इंजीनियर को कैसे चढ़ा फोटोग्राफी का शौक

आपको बता दें कि न तो उनके फैमिली में कोई फोटोग्राफी बैकग्राउंड से है और न हीं उन्हें इसका शौक व जानकारी थी. बस इंजीनियर थे तो किसी भी गैजेट्स के फंक्शन के बारे में जानना और उसके काम करने की तकनीक को सीखने का शौक था. उनके इसी शौक ने उन्हें फोटोग्राफी लाइन में एंट्री दिलवा दी. उनकी कहानी भी 3-इडियट के आर माधवन यानी फरहान कुरैशी जैसी थी. अंतर बस इतना था कि फरहान ने फोटोग्राफी के लिए इंजीनियरिंग छोड़ दी, लेकिन, ये इंजीनियरिंग के गुर फोटोग्राफी में अपना रहे हैं और दोनों साथ लेकर चल रहे हैं.

दरअसल, एक ऑफिसियल टूर के दौरान वे दोस्तों के साथ शिमला और कुल्लू मनाली घूमने गए थे. इससे पहले उन्होंने सोनी का एक काम्पैक्ट कैमरा खरीद लिया था. वादियों में पहुंचने के बाद नेचर के शुरू से ही प्रेमी रहे मिथिलेश ने जब फोटो क्लिक करना शुरू किया तो नंगी आंखों से दिखने वाली ब्यूटी, कैमरे में अटपटी सी नजर आ रही थी. पूरे टूर के दौरान वे कैमरे को लेकर परेशान रहे. घर आकर तय किया कि इसे छेड़ कर छोड़ देंगे, अर्थात इसके सारे फीचर को किसी भी हालत में सीखेंगे. फिर क्या था शुरू हो गयी एक इंजिनियर की फोटोग्राफी में जर्नी स्टार्ट. जैसे-जैसे वे नए-नए फीचर के साथ फोटोग्राफी करते, उनकी रूची और बढ़ती जाती. लेकिन, इस बीच वे पलट कर ये नहीं देख रहे थे कि उनके फोटोग्राफी की निखार लोगों को भी काफी पसंद आने लगी थी.

वे बताते हैं कि सोशल मीडिया ने लोगों तक मेरी फोटोग्राफी पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 2010 में उन्होंने अपना पहला डीएसएलआर कैमरा लिया. फिलहाल, कई बॉलिवुड एक्टर व एक्ट्रेस उनसे मुंबई में अपना प्रोफाइल शूट करवा चुके है.

कुछ बॉलीवुड/टीवी हस्तियों की सूची इस प्रकार है

1. प्रियंवदकांत (एमटीवी स्प्लिट्सविला विला विजेता 2019) और तेनाली रामा सीरियल की प्रसिद्धि

2. सोनिया शर्मा (तेनाली राम प्रसिद्धि)

3. हीर चोपड़ा (तेनाली राम प्रसिद्धि)

4. रीट (मॉडल और अभिनेत्री)

5. आकृति आनंद (MTV इंडिया का अगला टॉप मॉडल Season 3 Contestant)

6. हर्षिता पंवार (मॉडल और अभिनेत्री)

7. रितु श्री (मॉडल और अभिनेत्री)

8. स्वाति राजपूत (मॉडल और अभिनेत्री)

9. स्वाति जैन (अंतरराष्ट्रीय रनवे रैंपवॉक मॉडल)

10. शिखा स्वरूप (झारखंड अभिनेत्री)

11. अलीशा सिंह (बॉलीवुड कोरियोग्राफर, अभिनेत्री और झारखंड की शान)

12. क्रिसन (टीवी अभिनेत्री और मॉडल)

फोटोग्राफी के लिए क्या है जरूरी

– उनके अनुसार, महंगे से महंगा कैमरा रखने वाला फोटोग्राफ नहीं कहला सकता. बल्कि कम दाम के कैमरे के भी टेक्निकल टर्म को जानने वाला ही अच्छी शॉट्स क्लिक कर सकता है.

– फोटोग्राफी बेहतर हो इसके लिए हर सेटिंग पर अभ्यास जरूरी है.

– इसके लिए ऑटो मोड को छोड़ मैन्यूल मोड में फोटोग्राफी का अभ्यास जरूरी है.

– हर अच्छी फोटो को अपने फोटोग्राफी से तुलना करने सिखें,

– अगर आप बाकि अच्छे फोटोज के तरह क्लिक करने लगें तो नए-नए एंगल सर्च करना सिखें,

– इसके लिए आपको लाइट, परस्पेक्टिव, प्रि-प्रोडक्शन, पोस्ट प्रोडक्शन आदि चीजों का डेप्थ नॉलेज होना चाहिए.

– उनके अनुसार ये ऐसा फील्ड है जिसमें हर दिन कुछ नया करने व सिखने को मिलेगा,

– और आपको नए-नए टेक्नॉलॉजी से जुड़े रहना होना, उसके फीचर्स पर काम करना सीखना होगा.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें