12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व आदिवासी दिवस पर रांची में होगा दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव, भव्य आयोजन की तैयारी में जुटे अफसर

विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित किये जाने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

रांची: विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाया जाता है. इस अवसर पर झारखंड के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आज गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. 09 व 10 अगस्त 2023 को आयोजित किये जानेवाले कार्यक्रम की रूपरेखा एवं सफल संचालन को लेकर विस्तार से आला अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया. इस बैठक के दौरान विश्व आदिवासी दिवस पर दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव में अन्य राज्यों की जनजातीय संस्कृति, संगीत, नृत्य, साहित्य, इतिहास, कला एवं हुनर, उनकी अलग-अलग आर्थिक क्रियाकलाप, खेलकूद समेत अन्य क्षेत्रों की विशेषताओं के समायोजन पर भी चर्चा की गयी.

बैठक में तय की गयी कार्यक्रम की रूपरेखा

विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित किये जाने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

Also Read: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में 1237 छात्राओं के एडमिशन पर लगी मुहर

9 व 10 अगस्त को होगा कार्यक्रम

बैठक के दौरान 09 व 10 अगस्त 2023 को आयोजित किये जानेवाले कार्यक्रम की रूपरेखा एवं सफल संचालन को लेकर विस्तार से आला अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया. पीपीटी के माध्यम से आयोजन स्थल पर पिछले वर्ष के अनुभवों के साथ और बेहतर तैयारी किस प्रकार हो इस पर मंथन किया गया. पदाधिकारियों द्वारा इवेंट मैनेजर को कई बिन्दुओं पर बेहतर व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया.

Also Read: झारखंड: 74वें वन महोत्सव में विधायक भूषण तिर्की ने प्रदूषण व जलवायु परिवर्तन पर जतायी चिंता, दिए ये सुझाव

दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव में बिखरेंगे कई रंग

बैठक के दौरान विश्व आदिवासी दिवस पर दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव में अन्य राज्यों की जनजातीय संस्कृति, संगीत, नृत्य, साहित्य, इतिहास, कला एवं हुनर, उनकी अलग-अलग आर्थिक क्रिया, खेलकूद आदि क्षेत्र की विशेषताओं के समायोजन पर भी चर्चा की गयी.

Also Read: झारखंड: बहला-फुसलाकर सात साल की मासूम बच्ची से हैवानियत, पुलिस ने अधेड़ शख्स को भेजा जेल

जनजातीय साहित्य-दर्शन से होंगे अवगत

आपको बता दें कि विभागीय सचिव ने आदिवासी कल्याण आयुक्त के कार्यालय और राम दयाल मुंडा शोध संस्थान को पूरे कार्यक्रम का खाका तैयार करने का निर्देश दिया है. इस आयोजन में रांची के उपायुक्त को भी भूमिका निभानी है. आदिवासी कल्याण आयुक्त चयनित इवेंट मैनेजर के माध्यम से पूरे कार्यक्रम का खाका तैयार करने में जुटे हैं. दो दिनों के महोत्सव में जनजातीय इतिहास, जनजातीय साहित्य-दर्शन और जनजातीय अर्थव्यवस्था पर सेमिनार, पैनल डिस्कशन, वर्कशॉप और फिल्म फेस्टिवल समेत कई आयोजन होंगे.दं

Also Read: झारखंड: घर में जमीन पर सो रहा था दंपति, सांप काटने से पति-पत्नी की मौत, झाड़-फूंक ने ले ली जान

बैठक में ये थे मौजूद

रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयुक्त अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग लोकेश मिश्रा, अपर सचिव अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अजयनाथ झा, जनजातीय शोध संस्थान के निदेशक रणेन्द्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेन्द्र चौबे, जिला कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण, जिला खेल पदाधिकारी एवं इवेंट मैनेजर उपस्थित थे.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें