16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर रांची में आज और कल ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन रूटों पर वाहनों की NO ENTRY

विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. करमटोली चौक से जेल मोड़ एवं जेल मोड़ से करमटोली चौक की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन आवश्यकतानुसार वर्जित रहेगा.

विश्व आदिवासी दिवस पर पुराना जेल परिसर स्थित बिरसा मुंडा संग्रहालय में नौ और दस अगस्त को दो दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन किया गया है. इस मौके पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. प्लाजा चौक से न्यूक्लियस मॉल चौक और न्यूक्लियस मॉल चौक से प्लाजा चौक की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन आवश्यकतानुसार वर्जित रहेगा. प्लाजा चौक से न्यूक्लियस मॉल चौक के बीच रहने वाले वाहन चालकों को इससे छूट दी जायेगी, वहीं चडरी तालाब से जेल चौक और जेल चौक से चडरी तालाब की तरफ सामान्य परिचालन आवश्यकतानुसार वर्जित रहेगा. विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. करमटोली चौक से जेल मोड़ एवं जेल मोड़ से करमटोली चौक की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन आवश्यकतानुसार वर्जित रहेगा.

ऐसी होगी पार्किंग व्यवस्था

  • कार्यक्रम में बस से आने वाले आंगतुक करमटोली चौक तक आ सकेंगे और वहां आंगतुकों को उतार कर बस मोरहाबादी पार्किंग में लगायी जायेगी.

  • कार्यक्रम में भाग लेने वाले सामान्य वाहनों की पार्किंग ट्रैकर स्टैंड के सामने, बिरसा मुंडा संग्रहालय की अंडर ग्राउंड पार्किंग में, ट्रैकर स्टैंड पार्किंग और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय के मैदान में की जायेगी.

दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें : डीसी

दो दिवसीय झारखंड आदिवासी महोत्सव के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और सीनियर एसपी कौशल किशोर ने प्रतिनियुक्त पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को ब्रीफिंग की. उपायुक्त श्री सिन्हा ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से कहा कि झारखंड आदिवासी महोत्सव राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम है. इस दौरान सभी पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें. इससे पहले दोनों अफसरों ने आयोजन स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायेजा लिया.

Also Read: VIDEO: विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सज-धजकर तैयार है रांची का बिरसा मुंडा स्मृति पार्क, देखिए यहां की एक झलक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें