World Tribal Day 2022: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव विनय कुमार चौबे एवं कल्याण सचिव केके सोन ने मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित झारखंड जनजातीय महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां पुख़्ता रखें. अतिथियों की एंट्री और एग्जिट प्वाइंट की व्यवस्था दुरुस्त रखें. मंच, वीआईपी लाउंज, प्रदर्शनी गैलरी, मीडिया गैलरी एवं लोगों के बैठने की व्यवस्था दुरुस्त करें. उसके साथ प्रदर्शनी गैलरी को भी आकर्षक बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने गैलेरी में बनने वाले स्टॉल में सभी जानकारियों के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाने को कहा. झारखंड जनजातीय महोत्सव के फूड पवेलियन में झारखंडी व्यंजनों का लोग लुत्फ उठा सकेंगे. यहां कला-संस्कृति की भी झलक दिखेगी.
फूड कोर्ट का भी हो रहा निर्माण
झारखंड जनजातीय महोत्सव के फूड पवेलियन में झारखंड के व्यंजनों का लोग लुत्फ ले सकेंगे. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में होनेवाले झारखंड जनजातीय महोत्सव में फूड कोर्ट का भी निर्माण कराया जा रहा है, जहां लोग झारखंडी व्यंजनों का आंनद ले सकेंगे. मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ने यहां सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखने पर विशेष जोर दिया.
Also Read: Jharkhand News : झारखंड में नंदन पहाड़ की तर्ज पर विकसित होगा बुद्धा पहाड़, ये है तैयारी
प्रदर्शनी गैलरी में कला-संस्कृति की झलक
कार्यक्रम में बनने वाली प्रदर्शनी गैलेरी में लोग झारखंड की कला-संस्कृति से रू-ब-रू हो सकेंगे. यहां बनने वाले स्टॉल में झारखंड एवं यहां की जनजातियों से जुड़ी सभी जानकारियां प्रदर्शित की जायेंगी. दो दिनों तक होने वाले झारखंड जनजातीय महोत्सव में सेमिनार एवं पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया जायेगा. सेमिनार एवं पैनल डिस्कशन 9 एवं 10 अगस्त को जनजातीय शोध संस्थान एवं हॉकी स्टेडियम, मोरहाबादी में आयोजित होगा. इस सेमिनार एवं पैनल डिस्कशन में ख्यातिप्राप्त वक्ता भाग लेंगे. इस मौके पर आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त शशि रंजन समेत संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra