9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के दो और बिहार से चार संस्थानों में जेवियर्स एप्टीट्यूट टेस्ट से होता है एडमिशन, देखें पूरी लिस्ट

जेवियर्स एप्टीट्यूट टेस्ट 2023 के आयोजन की घोषणा हो चुकी है. यह टेस्ट 8 जनवरी को देशभर में बनाये गये सेंटर्स में ली जायेगी. इसके स्कोर के आधार पर संत जेवियर्स समूह के 12 और 160 एसोसिएट संस्थानों में एडमिशन मिलता है. झारखंड-बिहार में भी एडमिशन होता है. यहां देखें संस्थानों की पूरी लिस्ट...

XAT 2023 : एक्सएलआरआई की ओर से संत जेवियर्स समूह के मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन के लिए टेस्ट लिया जाता है. इसे जेवियर्स एप्टीट्यूट टेस्ट (XAT) कहा जाता है. देश में होने वाले तमाम मैनेजमेंट एप्टीट्यूट टेस्ट में से यह सबसे पुराना है. यह टेस्ट 72 सालों से लिया जा रहा है. इस टेस्ट स्कोर के आधार पर संत जेवियर्स समूह के 12 संस्थानों में एडमिशन होता है. वहीं देश के 160 मैनेजमेंट संस्थान इसके स्कोर के आधार पर एडमिशन लेते हैं.

झारखंड-बिहार के छह संस्थानों में होता है एडमिशन

जेवियर्स एप्टीट्यूट टेस्ट (XAT) के स्कोर के आधार पर झारखंड के दो संस्थान में एडमिशन होता है. ये दोनों संस्थान संत जेवियर्स समूह के डाइरेक्ट संस्थान हैं. वहीं बिहार में चार संस्थान इसके स्कोर के आधार पर एडमिशन लेते हैं. ऐसे संस्थान को एसोसिएट इंस्टीट्यूट कहा जाता है.

एसोसिएट इंस्टीट्यूट के कोर्स क्वालिटी की XLRI नहीं लेता गारंटी

XAT ने अपने नोटिफिकेशन में स्टूडेंट्स को स्पष्ट कहा है कि उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि एक्सएलआरआई ( XLRI) XAT एसोसिएट संस्थानों की ओर से दी जाने वाली डिग्री या कार्यक्रम की गुणवत्ता का पता नहीं लगाता है. ऐसे में जो उम्मीदवार एडमिशन लेने जा रहे हैं, उन्हें अपने स्तर पर इसकी जानकारी ले लेनी चाहिए.

संत जेवियर्स समूह के इन संस्थानों में मिलेगा एडमिशन

  • लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, चेन्नई

  • क्विनलान स्कूल ऑफ बिजनेस, लोयोला यूनिवर्सिटी, शिकागो

  • सेंट फ्रांसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (एसएफआईएमआर), मुंबई

  • सेंट जोसेफ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु

  • सेंट अलॉयसियस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैंगलोर

  • जेवियर बिजनेस स्कूल, सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी, कोलकाता

  • एक्सआईएम विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर

  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, बेंगलुरु

  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई

  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट एक्शन एंड साइंसेज , जबलपुर

  • एक्सएलआरआई जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर

  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस, रांची

ये संस्थान XAT स्कोर का करते हैं इस्तेमाल

  • एबीबीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु

  • AIMS स्कूल ऑफ बिजनेस (AIMS संस्थान) बेंगलुरु

  • एलायंस यूनिवर्सिटी बेंगलुरु

  • अमृता बिजनेस स्कूल कोयंबटूर

  • अमृता बिजनेस स्कूल अमृतपुरी

  • अमृता स्कूल ऑफ बिजनेस बेंगलुरु

  • बिजनेस कोच्चि के अमृता स्कूल

  • अमृता बिजनेस स्कूल अमरावती

  • एशिया प्रशांत प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली

  • एएसबीएम विश्वविद्यालय भुवनेश्वर

  • बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मॉडर्न मैनेजमेंट (बीआईएमएम) पुणे

  • बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस पुणे

  • बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एचआरडी पुणे

  • बेनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा

  • बीएफआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस देहरादून

  • बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर

  • बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा

  • बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी पिलानी

  • भारतीदासन प्रबंधन संस्थान (बीआईएम) तिरुचिरापल्ली

  • बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी गुरुग्राम

  • सेंचुरियन प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विश्वविद्यालय भुवनेश्वर

  • क्राइस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लवासा (क्राइस्ट यूनिवर्सिटी) पुणे

  • सीएमएस बिजनेस स्कूल बेंगलुरु

  • क्राइस्ट (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) दिल्ली एनसीआर गाजियाबाद

  • दून बिजनेस स्कूल देहरादून

  • डॉ. डी.वाई. पाटिल बी-स्कूल पुणे

  • डॉ. करिप्पा स्कूल ऑफ़ आर्ट एंड डिज़ाइन मैनेजमेंट बेंगलुरु

  • एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे

  • भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान जिला गांधीनगर

  • फायरबर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन मैनेजमेंट कोयंबटूर

  • फ्लेम यूनिवर्सिटी जिला पुणे

  • फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली नई दिल्ली

  • गोवा बिजनेस स्कूल, गोवा विश्वविद्यालय गोवा

  • ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज (जीआईबीएस बिजनेस स्कूल) बेंगलुरु

  • गीताम प्रबंधन संस्थान विशाखापत्तनम

  • गोवा प्रबंधन संस्थान गोवा

  • GNIOT प्रबंधन अध्ययन संस्थान ग्रेटर नोएडा

  • ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट चेन्नई

  • GITAM हैदराबाद बिजनेस स्कूल हैदराबाद

  • आईसीबीएम-स्कूल ऑफ बिजनेस एक्सीलेंस हैदराबाद

  • आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय जयपुर

  • भारतीय वन प्रबंधन संस्थान भोपाल

  • इंडस बिजनेस एकेडमी (आईबीए, बेंगलुरु) बेंगलुरु

  • आईएफएमआर ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस, क्रेया यूनिवर्सिटी चित्तूर

  • प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान नवी मुंबई

  • बीमा और जोखिम प्रबंधन संस्थान हैदराबाद

  • सार्वजनिक उद्यम संस्थान हैदराबाद

  • अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली

  • अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान भुवनेश्वर

  • आईएमएस बिजनेस स्कूल कोलकाता

  • प्रबंधन प्रौद्योगिकी संस्थान (दुबई) दुबई – संयुक्त अरब अमीरात

  • प्रबंधन प्रौद्योगिकी संस्थान (हैदराबाद) हैदराबाद

  • प्रबंधन प्रौद्योगिकी संस्थान (नागपुर) नागपुर

  • प्रबंधन प्रौद्योगिकी संस्थान (गाजियाबाद) गाजियाबाद

  • ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद आनंद, गुजरात

  • इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (IAME) बेंगलुरु

  • इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज पुणे

  • इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया, पुणे (आईएसबी एंड एम) पुणे

  • इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एक्सीलेंस बेंगलुरु

  • आईएसबीआर बिजनेस स्कूल बेंगलुरु

  • जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज नई दिल्ली

  • जगदीश शेठ स्कूल ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु

  • कलिंग विश्वविद्यालय रायपुर

  • किर्लोस्कर इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस मैनेजमेंट स्टडीज हरिहर

  • के जे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मुंबई

  • प्रबंधन के केआईआईटी स्कूल भुवनेश्वर

  • लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान, दिल्ली नई दिल्ली

  • मित्तल स्कूल ऑफ बिजनेस, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा, जिला कपूरथला

  • एम एस रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु

  • मायरा स्कूल ऑफ बिजनेस मैसूर

  • राष्ट्रीय बैंक प्रबंधन संस्थान पुणे

  • एनएसबी अकादमी बेंगलुरु

  • एनटीपीसी बिजनेस स्कूल (एनएसबी) नोएडा

  • नई दिल्ली प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली

  • प्रैक्सिस बिजनेस स्कूल कोलकाता

  • प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी इंदौर

  • प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय बेंगलुरु

  • प्रिं. एल.एन. वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च मुंबई

  • पुणे व्यवसाय प्रबंधन संस्थान पुणे

  • राजगिरी बिजनेस स्कूल कोचीन

  • शांति बिजनेस स्कूल अहमदाबाद

  • स्कूल ऑफ पेट्रोलियम मैनेजमेंट, पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी गांधीनगर, गुजरात

  • बिजनेस स्कूल, मोदी यूनिवर्सिटी

  • एससीएमएस कोचीन स्कूल ऑफ बिजनेस कोचीन

  • स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, शिव नादर यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा

  • श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर प्रबंधन विकास संस्थान (SDMIMD) मैसूर

  • श्री रामचंद्र फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज चेन्नई

  • श्री बालाजी विश्वविद्यालय पुणे

  • मिट्टी, बिजनेस डिजाइन स्कूल गुरुग्राम

  • शिव सिवानी प्रबंधन संस्थान सिकंदराबाद

  • सूर्यदत्त प्रबंधन संस्थान (SIMMC/SIBMT/SuryadattaPGDM) पुणे

  • टी ए पाई प्रबंधन संस्थान मणिपाल

  • तक्षशिला बिजनेस स्कूल जयपुर

  • वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान पुणे

  • वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान वेल्लोर

  • विज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (वीजेआईएम) हैदराबाद

  • वोक्सन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद

बिहार के संस्थान लेते हैं XAT स्कोर से एडमिशन

  • बिहार कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर

  • चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना, पटना

  • विकास प्रबंधन संस्थान, पटना

  • इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट पटना, पटना

आठ जनवरी को इन शहरों में होगी परीक्षा

जेवियर्स एप्टीट्यूट टेस्ट आठ जनवरी को ली जायेगी. इसके लिए सेंटर्स तय कर दिये गये हैं. ये सेंटर्स आगरा, अहमदाबाद, औरंगाबाद शहर (महाराष्ट्र), इलाहाबाद, अंबाला, अमरावती, अमृतसर, बेंगलुरु, जालंधर, बरहामपुर, भटिंडा, भिलाई नगर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़/मोहाली, चेन्नई, कोयंबटूर, कटक, देहरादून, दिल्ली-एनसीआर, धनबाद , डिब्रूगढ़, दुर्गापुर/आसनसोल, एर्नाकुलम, गांधीनगर, गोवा, गोरखपुर, गुवाहाटी, ग्वालियर, हुगली, हुबली (हुबली), हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, जमशेदपुर, कन्नूर, कानपुर, कोलकाता, कोटा, कोट्टायम, कुरनूल, लखनऊ, मदुरै, मैंगलोर, मुंबई, मैसूर (मैसूर), नागपुर, नासिक, पटना, पुणे, रायपुर, राजमुंदरी, रांची, रुड़की, राउरकेला, संबलपुर, सिलीगुड़ी, सूरत, तिरुवनंतपुरम तिरुचिरापल्ली, तिरुपति, तिरुवल्लूर, उदयपुर, उडुपी वडोदरा, वाराणसी , विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, वारंगल, तेजपुर, जोरहाट, राजकोट, शिलांग और नाहरलगुन में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें