26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूज चैनल पर तनवीर अख्तर खान ने मॉडल के आरोपों को नकारा, कहा- ‘लव जिहाद’ से नफरत करता हूं

बिहार के भागलपुर की एक मॉडल ने रांची के ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक तनवीर अख्तर खान पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने के आरोप लगाये हैं. वहीं तनवीर अख्तर ने न्यूज चैनल पर आकर अपनी सफाई दी है.

Ranchi News: मुंबई में रहने वाली बिहार की एक मॉडल ने रांची में ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाले तनवीर अख्तर खान पर ‘लव जिहाद’ के गंभीर आरोप लगाये, तो तनवीर ने न्यूज चैनल पर सामने आकर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. तनवीर का कहना है कि वह ‘लव जिहाद’ से नफरत करता है. वह कभी ऐसा कर ही नहीं सकता.

प्रसिद्धि पाने के लिए खेला ‘लव जिहाद’ स्कैंडल

यश उर्फ तनवीर अख्तर खान ने पत्रकार के सवाल के जवाब में साफ कहा कि किसी के बहकावे में आकर भागलपुर की रहने वाली मॉडल ने उसे फंसाने की कोशिश की है. इसलिए उसने लव जिहाद का स्कैंडल खेला है. तनवीर ने यह भी कहा कि मॉडल ने अपने परिवार और अपने बारे में एक बार भी नहीं सोचा. उसने मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाये हैं.

मॉडल को मैंने मुंबई भेजा : तनवीर

तनवीर ने टीवी चैनल पर दावा किया कि उसके पास खाने के पैसे नहीं थे. तब उसने मॉडल की मदद की. उसने खुद मॉडल को मुंबई भेजा, ताकि उसका करियर आगे बढ़ सके. अब यही लड़की मेरे ऊपर अनाप-शनाप आरोप लगा रही है. उसने जो कुछ भी महिला मॉडल के साथ किया, उसके बारे में पूछने पर झारखंड का तनवीर थोड़ा उत्तेजित भी हो गया.

लोगों को बतायें कि जिहाद होता क्या है?

उसने पत्रकार से कहा कि रिसर्च करके एक बार लव जिहाद के बारे में लोगों को बता दें कि लव जिहाद क्या है? उसने आगे कहा कि किसी लड़की या उसके पिता का दिल तोड़ना ‘लव जिहाद’ नहीं है. वह लव जिहाद से नफरत करता है. उसे भारतीय होने पर गर्व है. उसने यह भी दावा किया कि उसके इंस्टीट्यूट में काफी संख्या में विदेशी मॉडल हैं.

सोशल मीडिया का मॉडल को दे रखा है एक्सेस

तनवीर अख्तर खान ने मीडिया के सामने स्वीकार किया कि उसने अपने सोशल मीडिया से लेकर वेबसाइट तक का एक्सेस मॉडल को दे रखा था. उसने मॉडल पर सोशल मीडिया साइट्स के एक्सेस का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है. तनवीर ने कहा है कि मुंबई में मॉडल ने किसी कंपनी को उसके (तनवीर के) डाटा बेचने की कोशिश की.

मॉडल का आरोप – तनवीर ने मेरी हत्या की कोशिश की

वहीं, मॉडल ने न्यूज चैनल पर कहा कि तनवीर ने जिस दिन मुंबई के वर्सोवा में उसकी हत्या करने की कोशिश की, उसके बाद उसने उसके (महिला मॉडल के) परिवार के एक सदस्य को व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेजा कि उसने उसकी (मॉडल की) हत्या कर दी है. मॉडल ने आरोप लगाया कि उस दिन तनवीर पिस्टल लेकर मुंबई पहुंचा था.

मॉडल का आरोप – तनवीर ने की गला दबाने की कोशिश

मॉडल ने यह भी आरोप लगाया कि उस दिन तनवीर ने उसके साथ मारपीट की. उसे थप्पड़ मारे. फिर गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की. ऑटो चालक ने उसे बचाया और वर्सोवा थाने पहुंचाया. वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद तनवीर ने उस पर केस वापस लेने का दबाव बनाया. उसने मॉडल को सस्ती मॉडल करार दिया. कहा कि उसे काम नहीं मिला, तो प्रसिद्धि पाने के लिए मॉडल ने यह तरीका अपनाया.

Also Read: रांची के तनवीर ने यश बनकर बिहार की मॉडल को फंसाया, महिला ने सीएम हेमंत सोरेन से मांगी मदद

मैंने मॉडल के परिवार को कोई मैसेज नहीं भेजा – तनवीर

हालांकि, तनवीर ने मॉडल के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उसने उसके परिवार को मैसेज भेजे थे. तनवीर ने कहा कि उसका मोबाइल उस वक्त मॉडल के पास ही था. उसने उसके परिवार को कोई मैसेज नहीं भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें