12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: रांची में योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का शानदार आगाज, योग मुद्राएं देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

रांची जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आज शनिवार को रांची जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रांची के सांसद संजय सेठ, मनन विद्या मनराखन महतो स्कूल के अध्यक्ष मनराखन महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

रांची: रांची जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से रांची के बूटी मोड़ स्थित मनन विद्या मनराखन महतो स्कूल में आयोजित दो दिवसीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की आज शनिवार को शुरुआत की गयी. योगासन प्रतियोगिताएं चार स्तर पर आयोजित की गयीं. इस दौरान हर उम्र के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. पारंपरिक नागपुरी गीत-नृत्य व एरियल योगा डांस से इस योगासन चैंपियनशिप की शानदार शुरुआत की गयी. इस दौरान योग मुद्राएं देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए. प्रतिभागियों का संतुलन देखते ही बन रहा था.

योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का शुभारंभ

रांची जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आज शनिवार को रांची जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रांची के सांसद संजय सेठ, मनन विद्या मनराखन महतो स्कूल के अध्यक्ष मनराखन महतो, झारखंड योगासन भारत के अध्यक्ष संजय सिंह, झारखंड जनरल सेक्रेटरी (योगासन भारत) बिपिन पांडे, मनन विद्या मनराखन महतो स्कूल की प्रिंसिपल रेखा नायडू एवं संरक्षक ईश्वर चंद उपस्थित थे. इन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

Also Read: झारखंड: रांची में 26 व 27 अगस्त को योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, इस उम्र के लिए है शानदार मौका

एरियल योगा डांस से प्रतियोगिता की शुरुआत

मौके पर विशिष्ट अतिथि योगासन भारत के जनरल सेक्रेटरी डॉ जयदीप आर्या ने ऑनलाइन संदेश दिया. स्वागत भाषण संतोषी कुमारी और स्वास्तिक उच्चारण डॉ एसके घोषाल ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम, नागपुरी पारंपरिक नृत्य एवं एरियल योगा डांस से हुई .

Also Read: बछेंद्री पाल: एन एंजल ऑफ द हिमालय की हुई स्क्रीनिंग, भुवनेश्वर के सुशांत दास ने बनायी है ये डॉक्यूमेंट्री

इस उम्र के प्रतिभागी हुए शामिल

योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की आज शनिवार को शुरुआत हुई. प्रतियोगिताएं चार स्तर पर आयोजित की गयीं. इसमें सीनियर ए 18+ से 28 वर्ष तक, सीनियर बी 28+ से 35 वर्ष तक, सीनियर 35+ से 45 और 45+ से 55 वर्ष तक की उम्र के सभी प्रतिभागी शामिल हुए और इसमें आर्टिस्टिक योगासन सिंगल, आर्टिस्टिक योगासन पेयर, राइथिमक योगासन पेयर, ट्रेडिशनल इंडिविजुअल योगासन किया गया.

Also Read: झारखंड: श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर 27 अगस्त को लगायी जाएगी दही-हांडी

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम के पहले दिन एसोसिएशन की जिला सचिव संतोषी कुमारी, आयोजन सचिव आर्य प्रह्लाद भगत, कोषाध्यक्ष डॉ एसके घोषाल, तकनीकी निदेशक शंकर राणा, कंप्यूटर तकनीक राहुल रंजन, चैताली मुखर्जी, अम्या अंशु, सोनाली, पूजा सिंह, पवन झा, विकास गोप, विजय कुमार यादव, ऋषि रंजन प्रगति दुबे, कोमल कुमारी, दयानंद कुमार, प्रशांत कुमार सिंह, प्रगति, संजय कुमार पूर्वी, काली दास तिवारी, बजरंग प्रसाद, ममता कुमारी, मधु प्रधान, सुजीत कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन की बोकारो में चुनावी सभा, गिरिडीह में आईजी करेंगे सुरक्षा की समीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें