18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DJ फ्लाेर पर अपनी धुन पर सबको थिरका रहे रांची के युवा, देशभर में बना चुके हैं अपनी पहचान

रांची के युवाओं ने डीजे की दुनिया में देशभर में अपनी पहचान बना चुके हैं. 31 दिसंबर की रात कई युवा राजधानी में अपनी टीम के साथ डीजे प्ले करेंगे. न्यू ईयर सेलिब्रेशन में राजधानीवासियों को झुमायेंगे.

Ranchi News: दो साल बाद 31 दिसंबर की रात धमाल की रात होगी. डीजे फ्लाेर युवा जोश से भरा होगा. इसको लेकर राजधानी के प्रोफेशनल डीजे प्लेयर ने खूब प्रैक्टिस की है. शहर के युवा रांची के अलावा देशभर में डीजे की धुन बजायेंगे. खास बात है कि यहां के डीजे प्लेयर अपनी टीम के साथ अंडमान निकोबार तक परफॉर्म कर रहे हैं.

कोकर की पूजा पुदुचेरी में सबको थिरकायेंगी

कोकर की पूजा सेठ डीजे की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी हैं. इस न्यू इयर पुदुचेरी में लोगों को थिरकायेंगी. पूजा बेंगलुरु में एक कंपनी में एचआर हैं. साथ ही वीकेंड में डीजे प्ले करती हैं. पूजा होली क्राॅस स्कूल और संत अन्ना की छात्रा रही हैं. एयर होस्टेस की पढ़ाई के लिए बेंगलुरु गयीं और यहीं से डीजे प्ले करना सीखा. वह कहती हैं : बेंगलुरु में फरवरी महीने में डीजे डे पर धमाल मचता है. देशभर के डीजे जुटते हैं. वह कहती हैं : लड़कियां भी इस पेशे में आ सकती हैं. क्लब के अंदर लड़कियाें की सुरक्षा के पूरे इंतजाम होते हैं.

डीजे अभिषेक

कांके के अभिषेक नयन पांडेय नागपुरी डीजे के रूप में पहचान बना चुके हैं. आज की रात राजधानी में अपनी टीम के साथ डीजे प्ले करेंगे. वह नौ वर्षों से डीजे की दुनिया में धमाल मचा रहे हैं. दिल्ली, मुंबई और जयपुर जैसे बड़े शहरों में परफॉर्म कर चुके हैं. इनके ग्रुप में आठ युवक-युवती शामिल हैं.

Also Read: रांची के होटलों से लेकर गली-मोहल्लों में होगी New Year की धूम, कहीं DJ का धमाल तो कहीं फायर शो…
डीजे बंटी रांची में झुमायेेंगे

डीजे बंटी के नाम से प्रसिद्ध प्रदीय राय इस वर्ष दो जगह पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन में राजधानीवासियों को झुमायेंगे. सात युवाओं की टीम दो स्पॉट पर डीजे प्ले करने की तैयारी में है. डीजे बंटी बॉलीवुड, पंजाबी, नागपुरी और भोजपुरी डीजे प्ले में माहिर हैं. बंटी रामलखन सिंह यादव कॉलेज के छात्र रहे हैं.

सनबर्न फेस्टिवल में दिखा चुके हैं टैलेंट

डीजे नेत्रा यानी आकाश वर्मा प्रसिद्ध म्यूजिक प्लेटफॉर्म सनबर्न फेस्टिवल में भी परफाॅर्म कर चुके है़ं नये साल पर कडरू में डीजे प्ले करेंगे. डोरंडा कॉलेज के छात्र रहे आकाश कहते हैं : इस वर्ष वोकल फॉर लोकल के आधार पर परफॉर्म करने का मौका है.

अंडमान में परफॉर्म करेंगे कांटाटोली के फैजान

डीजे फैजान अपनी टीम के साथ इस न्यू इयर अंडमान निकोबार में डीजे प्ले करेंगे. बॉलीवुड रिमिक्स पर धमाल मचेगा. खास बात है कि यहां हर देश और हर राज्य के आधार पर डीजे प्ले की प्लानिंग है. वह बताते हैं : अपने दोस्त से डीजे प्ले करना सीखा. दो साल बाद फिर उम्मीद आयी है.

सेलिब्रिटी के साथ काम कर चुके हैं आकाश

रांची के आकाश मक्कड़ डीजे की दुनिया में डीजे आकाश के नाम से जाने जाते हैं. मीका सिंह, दलेर मेहंदी और सोनू निगम के साथ परफॉर्म कर चुके हैं. इस वर्ष जमशेदपुर में परफॉर्म करेंगे. आकाश कहते हैं : डीजे प्ले भी क्रिएटिविटी की दुनिया है.

रिपोर्ट : लता रानी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें