मासिक मेष राशिफल मार्च 2024: कैसा बीतेगा यह माह, शुभ रंग, तारीख जानें
Aries Monthly Horoscope: मेष राशि वालों के लिए ये माह (मासिक राशिफल मार्च 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ.एन.के.बेरा से मेष राशि का मासिक राशिफल.
मेष- यह मास आपके लिए ग्रह-गोचर के अनुसार अधिक सकारात्मक होने की संभावना कम रहेगी.बनते-बनते कार्यों में बाधाएँ आयेंगी.कैरियर विशेषकर सरकारी नौकरी करनेवालों को सावधानी रखने की आवश्यकता है.जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में उलझन,कानूनी उलझन होने की संभावना.मास के उत्तरार्द्ध में अपेक्षाकृत समय स्थिति कुछ सकारात्मक रहेगी.कठिन परिश्रम-प्रयत्न से कारोबार में लाभ मिलेगा.
उपाय-मंगलवार को सात्विक भोजन करें,मंदिर में प्रसाद चढ़ाएं.
तारीख-1,2,5,8,11,12,14,19,23,26 सावधानी रखें.
मेष राशि के जातक स्पष्टवादी, सीधा और नेतृत्व करने की भावना रखने वाले होते हैं.
मेष राशि के लोगों का स्वभाव उदार होता है.
मेष राशि का व्यक्ति उत्तेजना के साथ शीघ्र कार्य करने वाला होता है. ऐसा इसीलिए होता है क्यूंकि मेष का स्वामी ग्रह ‘मंगल’ है, जो अग्नि तत्व प्रधान है.
मेष राशि का जातक स्वतंत्र विचारों तथा मौलिकता का समर्थक होता है.
इस राशि का व्यक्ति स्वभाव से प्रेमी होता है. उसे स्वार्थ से घृणा होती है.
मेष राशि के व्यक्ति में अपने सहयोगियों से काम लेने की अद्भुत क्षमता होती है.
इस राशि से जुड़े लोग हमेशा चौकस बने रहते हैं. हर कार्य में इनका ध्यान सतर्कता पर पहले रहता है.
मेष राशि वाले कुछ व्यक्ति जिद्दी स्वभाव के भी होते हैं. ये लोग तब तक अपनी गलती नहीं मानते, जब तक उन्हें किसी तरह का भारी नुकसान नहीं उठाना पड़ जाए.
मेष राशि के जातकों की कल्पना तथा निरीक्षण शक्ति अच्छी होती है.
मेष राशि में “सूर्य” बलवान होता है. और यदि इस राशि में “गुरु” स्थित हो तो शुभ फल की प्राप्ति होती है.