17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़िए अपना राशिफल, जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

सूर्योदय-05:08 सूर्यास्त-06:30 राहुकाल 10:30 से 12 बजे तक दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम दिन-शुक्रवार नोट-जौ या घी का सेवन कर यात्रा करें (दिन का चौघड़िया)- सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक चर सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक लाभ सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक अमृत सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक काल दोपहर 12.01 से 1.30 […]

सूर्योदय-05:08

सूर्यास्त-06:30

राहुकाल 10:30 से 12 बजे तक

दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम

दिन-शुक्रवार

नोट-जौ या घी का सेवन कर यात्रा करें

(दिन का चौघड़िया)-

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक चर

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक लाभ

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक अमृत

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक काल

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक शुभ

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक रोग

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक उद्वेग

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक चर

(रात्रि का चौघड़िया)-

संध्या 06.01 से 7.30 बजे तक लाभ

संध्या 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग

रात्रि 09.01 से 10.30 बजे तक शुभ

रात्रि 10.31 से 12.00 बजे तक अमृत

रात्रि 12.01 से 1.30 बजे तक चर

रात्रि 01.31 से 03.00 बजे तक रोग

रात्रि 03.01 से 04.30 बजे तक काल

रात्रि 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ

मेष- आज आपका हौसला बुलंद रहेगा.कारोबार में प्रतिस्पर्धा के मौके बनेंगे, लेकिन आप अपने संघर्ष द्वारा उन स्थितियों पर विजय पा सकने में कामयाब होंगे.शांति के साथ बातचीत को बनाए रखें.

बृष- आज किसी नए स्थन पर हैं तो अपने विरोधियों से सामन होगा. मानसिक चिंता अधिक बढ़ सकती है ऎसे में हताश न हों और धर्य के साथ काम करें. आज आपको सतर्क रहने की आवशयकता है.

मिथुन- आज छात्रों को मिलेजुले फलों की प्राप्ति होगी. दांपत्य जीवन में छोटी-छोटी बातों के चलते तनाव बढ़ सकता है. प्रेम संबंधों में किसी दूसरे के आगमन से आप व्यथित रह सकते हैं इससे बचे.

कर्क- आज आप कुछ लोगों के कारण परेशान हो सकते हैं परिवार में किसी सदस्य के बेरूखी से भरे व्यवहार के कारण दुख का अनुभव हो सकता है. इस आपस में बातों को लेकर कई तरह से मुद्दे खड़े हो सकते हैं.

सिंह- आज समय आपके साहस में वृद्धि रहने वाली है आप मेहनत से भागेंगे नहीं. आपके प्रयास लगातार बने रहते दिखाई देंगे. घरेलू जीवन में व्यस्तता रहेगी.इस कारण आप बातचीत से कतरा सकते हैं.

कन्या- इस समय आर्थिक क्षेत्र में मिलेजुले परिणाम भी देख सकते हैं. आपकी मेहनत कम नहीं होगी लेकिन भटकाव और भ्रम के चलते आप सही प्रकार से अपने लिए स्थान पाने में निरंतर प्रयासरत रहेंगे.

तुला- आज आर्थिक बचत के अच्छे योग हैं साथ ही आमदनी में इजाफ़ा सम्भव है. विद्यार्थियों शुभ परिणाम मिलेंगे. प्रेम पात्र से कहा सुनी हो सकता है. बेहतर होगा छोटी बात का बतंगड न बनाएं अन्यथा कष्ट संभव है.

वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए कई मामलों में अनुकूल रहेगा. घर परिवार में कोई शुभ आयोजन हो सकता है. आपको हर मामलें में कठिनाइयां मिल सकती हैं. इस समय निवेशादि सावधानी पूर्वक करना उचित रहेगा.

धनु- आज का दिन काम धंधे एवं नौकरी के लिए समय शुभ है. बेरोजगारी से मुक्ति मिलेगी अथवा पदोन्नति हो सकती है. अचानक धन कमाने के लालच से बचें. नौकरी पेशा सावधानी भरा आचरण करें अन्यथा परेशानी हो सकती है.

मकर- आज आर्थिक मामलों के लिए समय शुभ हैं. आमदनी के श्रोतों में इजाफ़ा होगा लेकिन कोई जोखिम भरा निवेश करने से बचें. अपने उच्चाधिकारियों से विवाद करने से बचें तथा बेवजह यात्रा न करें.

कुम्भ- आज नौकरी में शांतिपूर्ण कार्य करेंगे. जो अच्छे परिणाम देगा और आपकी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगेंगी. आज धर्म-कर्म में संलग्न होकर काफी बेहतर अनुभव करेंगे.

मीन- आप शिक्षा हेतु प्रयास सफल होंगे. साझेदारी में काम करने वालों के लिए हर काम सावधानी से करने जरुरत है. आर्थिक मामलों में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. कर्ज के लेन देन में सावधानी रखनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें