पढि़ए आज का राशिफल

डॉ एनके बेरा मेष आज का दिन शुभ व लाभदायक सिद्ध होगा. व्यापारिक यात्रा लाभप्रद होगी.राजनीतिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा मिलेगी. बिगड़े हुए काम बनेंगे. संतान सुख. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. वृष आपका कार्य बहुत अच्छी तरह से चलेगा. कारोबार बढ़ेगा.आमदनी बढ़ेगी. नये-नये काम सामने आयेंगे. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. राज्यपक्ष का समर्थन मिलेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 6:14 AM
डॉ एनके बेरा
मेष
आज का दिन शुभ व लाभदायक सिद्ध होगा. व्यापारिक यात्रा लाभप्रद होगी.राजनीतिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा मिलेगी. बिगड़े हुए काम बनेंगे. संतान सुख. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.
वृष
आपका कार्य बहुत अच्छी तरह से चलेगा. कारोबार बढ़ेगा.आमदनी बढ़ेगी. नये-नये काम सामने आयेंगे. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. राज्यपक्ष का समर्थन मिलेगा.
मिथुन
समय अनुकूल है, जिस उद्देश्य से आपने कोई कार्य हाथ में ले रखा है, उस उद्देश्य की पूर्ति होगी. आपके काम में यश प्राप्त होगा. आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी तथा धन लाभ होगा.
कर्क
प्रॉपर्टी अथवा आर्थिक लेन-देन संबंधी विवाद हो सकता है. मित्रों से सहयोग मिलेगा. स्थिति आपके पक्ष में रहेगा. परिवार में संतान के विवाहादि शुभ कार्य की रूपरेखा बनेगी.
िसंह
रोजी-रोजगार में मतभेद बढ़ेंगे. शत्रुता बढ़ेगी. किसी व्यक्ति से अथवा काम में धोखा मिल सकता है. आत्मविश्वास में कमी होगी. व्यवसाय में जोखिम के काम न करें. वाहन की सवारी सावधानी करें.
कन्या
महत्वपूर्ण कार्य सफल होगा. आमदनी बढ़ेगी. रुका पैसा मिलेगा. कामकाज समय पर होंगे. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. पारिवारिक वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा.
तुला
स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहेगा. बिना सोचे विवादास्पद मामलों में हाथ न डालें. पारिवारिक वातावरण काफी सुधरेगा. नौकरी में उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
वृिश्चक
संतान पक्ष के लिए खर्च होगा. यह खर्च उनकी प्रगति के लिए होगा. लेखन-पठन-पाठन में रुचि, घर में बड़े लोगों का समागम होगा. भूमि-भवन-वाहन सुख की अनुकूलता रहेगी.
धनु
यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा. आपकी अधूरी इच्छा जो अब तक पूरी नहीं हुई हो, उसकी पूर्ति का सिलसिला प्रारंभ होगा. व्यापार-धंधे में लाभ होगा.
मकर
पत्नी-पुत्र का सुख मिलेगा. अपने क्षेत्र के प्रमुख व्यापारियों व उच्चस्तरीय लोगों से आप संबंध बनाने की चेष्टा करें, उनसे चल रही समस्या का समाधान मिलेगा. जोखिम भरे कार्यों से दूर रहें.
मीन
आर्थिक समस्या बनी रहेगी. आप अब तक जिस पर भरोसा किया होगा या स्वयं कष्ट उठाकर उसको सुख दिया होगा, वह व्यक्ति आपके विरोध में कार्य करेगा, पर आपको कोई नुकसान नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version