सरकार की ओर से धन व मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है इन्‍हें… पढ़ें अपना राशिफल

डॉ एनके बेरा मेष रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे. नवीन कार्य की शुरुआत के लिए समय ठीक है, परंतु स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव, दुर्घटना या शल्य चिकित्सा का योग बन रहा है. कोई भी काम विशेष सावधानी से करें. वृष प्रयास व उत्साह से कई बिगड़े काम संवर जायेंगे. क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें.शत्रु हानि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 6:38 AM
डॉ एनके बेरा
मेष
रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे. नवीन कार्य की शुरुआत के लिए समय ठीक है, परंतु स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव, दुर्घटना या शल्य चिकित्सा का योग बन रहा है. कोई भी काम विशेष सावधानी से करें.
वृष
प्रयास व उत्साह से कई बिगड़े काम संवर जायेंगे. क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें.शत्रु हानि पंहुचा सकते हैं. लोग आपकी पीठ पीछे निंदा करेंगे. राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी.
मिथुन
सरकार की ओर से धन व मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. नौकरी में प्रमोशन के अवसर मिल सकता है. जीवनसाथी से पूर्ण सुख व सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.
कर्क
नौकरी या व्यवसाय में परिवर्तन हो सकता है, जो भविष्य में लाभकारी सिद्ध होगा. रुके काम पूरे होंगे. पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति भी संभव है. शत्रु प्रबल होकर हावी हो सकता है.
िसंह
नया काम इस समय हाथ में न लें. कोई अप्रिय समाचार मिलेगा जिससे मन एकदम परेशान व आप भयभीत हो उठेंगे. व्यर्थ के कार्यों से दूर रहें. वाहन सावधानीपूर्वक चलावें. परिश्रम का लाभ मिलेगा.
कन्या
व्यापार व कार्यक्षेत्र की चिंता से आप मुक्त होंगे. जीवनसाथी से व्याप्त मतभेदों का निराकरण होगा. प्रेम-प्रसंगों में सफलता मिलेगी. मानसिक शांति के साथ-साथ उत्तम गृह सुख मिलेगा.
तुला
रोजी-रोजगार में अवरोध-विरोध का सामना हो सकता है. विरोधी प्रबल होकर हावी होंगे. चिंता व तनाव होगा. किसी भी कार्य विशेष सावधानी से करें अन्यथा किसी विपत्ति में फंस सकते हैं.
वृिश्चक
बिगड़ा हुआ कार्य सुधरेगा तथा धन प्राप्ति के लिए किये गये प्रयासों में बराबर सफलता मिलेगी.राजनीतिक वर्चस्व भी बढ़ेगा. मान-सम्मान, यश व कीर्ति में वृद्धि होगी.
धनु
कारोबार व कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त होंगे. आपके परिश्रम का पूरा फल मिलेगा. अधिकारी व सहकर्मी आपके काम की प्रशंसा करेंगे. प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी.
मकर
पास-पड़ोस व मित्रों का सहयोग मिलेगा. कारोबार के हालात पिछले दिनों से कुछ बेहतर होंगे.लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे. किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का प्रोगाम बन सकता है.
कुंभ
विघ्न-बाधाओं के वाबजूद सफलता व धन प्राप्ति के साधन बनेंगे. परिश्रम सफल होगी.कोई पुराना दिया हुआ उदार पैसा वसूल होगा. आप अपने विवेक से आवश्यक कार्यों में सफलता पायेंगे.
मीन
मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे. आय में कुछ कमी रहेगी. जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में परेशानी होने की संभावना, स्वजन-मित्रों से मनमुटाव हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version