यश प्राप्त होगी इन्हें जानें को होगा लाभ….पढ़े अपना राशिफल
डॉ एनके बेरा मेष िबगड़े हुए कार्य बनेंगे. संतान सुख मिलेगा. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. विद्यार्थियाें को परीक्षा-प्रतियाेिगता में सफलता मिलेगी. आपका कार्य बहुत अच्छी तरह से चलेगा. वृष नाैकरी में कार्य की प्रशंसा हाेगी. राज्यपक्ष का समर्थन मिलेगा. मान-सम्मान और उपहार की प्राप्ति हाेगी. जिस उद्देश्य से अपने काेई कार्य हाथ में ले रखा […]
डॉ एनके बेरा
मेष
िबगड़े हुए कार्य बनेंगे. संतान सुख मिलेगा. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. विद्यार्थियाें को परीक्षा-प्रतियाेिगता में सफलता मिलेगी. आपका कार्य बहुत अच्छी तरह से चलेगा.
वृष
नाैकरी में कार्य की प्रशंसा हाेगी. राज्यपक्ष का समर्थन मिलेगा. मान-सम्मान और उपहार की प्राप्ति हाेगी. जिस उद्देश्य से अपने काेई कार्य हाथ में ले रखा है, उस उद्देश्य की पूर्ति होगी.
मिथुन
आपके काम में यश प्राप्त हाेगा. मित्राें का सुख-सहयाेग मिलेगा. आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी तथा धन लाभ हाेगा. प्राॅपर्टी अथवा आर्थिक लेन-देन संबंधी विवाद हाे सकता है. स्थिति आपके पक्ष में रहेगा.
कर्क
परिवार में संतान के विवाहादि शुभ कार्य के रूपरेखा बनेगी. आर्थिक याेग अच्छा है. कर्मक्षेत्र में यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा. राेजी-राेजगार में मतभेद बढ़ेंगे.
िसंह
समय कष्टकारी है. मन पर नियंत्रण रखें, अन्यथा व्यर्थ के विवादाें में उलझ जायेंगे. व्यापार-व्यवसाय में जाेखिम के काम न करें. वाहन की सवारी सावधानी से करें. धार्मिक कार्य में रुचि हाेगी.
कन्या
आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आमदनी बढ़ेगी. रुका पैसा मिलेगा. कामकाज समय पर हाेंगे. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. पारिवारिक वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा.
तुला
मानसिक संताेष बनाये रखें. अनसोचे विवादास्पद मामलाें में हाथ न डालें. पारिवारिक वातावरण में काफी सुधार आयेगा. नाैकरी में उच्चाधिकारियाें का सहयाेग मिलेगा.
वृिश्चक
लेखन-पठन पाठन में रुचि. घर में बड़े लाेगाें का समागम हाेगा. भूमि-भवन और वाहन सुख की अनुकूलता रहेगी. सपरिवार किसी धार्मिक स्थान पर जाने की याेजना बनेगी.
धनु
अभी तक जाे काेई इच्छा अधूरी रही हाे, एेसी इच्छा की पूर्ति हाेने का सिलसिला प्रारंभ हाेगा. बड़े-बुजुर्गाें का प्यार तथा आर्शीवाद मिलेगा. अपने क्षेत्र के समस्या का समाधान मिलेगा.
मकर
जाेखिम से भरे काम से दूर रहें. अनिवार्य कामाें में आपकी व्यवहार कुशलता सिद्धि और प्रसिद्धि देनेवाली है.
मित्राें से प्रेम और सहानुभूति मिलेगी.
कुंभ
आपके सामने आर्थिक समस्या बनी रहेगी. आपने जिस पर भी आज तक भराेसा किया हाेगा या स्वयं कष्ट उठाकर उसकाे सुख दिया हाेगा एेसा व्यक्ति आपके िवराेध में कार्य करेगा.
मीन
महत्वपूर्ण समाचाराें की प्राप्ति हाेगी. परिश्रम का पूरा-पूरा फल मिलेगी. राेजी-राेजगार में उन्नति हाेगी. प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा. परिवार में शुभ मांगलिक कार्य संपन्न हाेंगे.