इन्‍हें मिलेगी व्यापार में सफलता…. जानें अपने राशिफल के बारे में

डॉ एनके बेरा मेष धन प्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगा. संचित धन का व्यय होगा. सुख-सुविधा के साधन बनेंगे. वृष लोकप्रियता का विस्तार, धन लाभ, मान-यश-प्रतिष्ठा-उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति, शत्रुओं पर विजय मिलेगा. गुप्त विरोधियों का षड़यंत्र विफल होगा. मिथुन व्यापार-व्यवसाय में सफलता, गृहोपयोगी वस्तुओं का संचय करेंगे. भौतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 7:13 AM
डॉ एनके बेरा
मेष
धन प्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगा. संचित धन का व्यय होगा. सुख-सुविधा के साधन बनेंगे.
वृष
लोकप्रियता का विस्तार, धन लाभ, मान-यश-प्रतिष्ठा-उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति, शत्रुओं पर विजय मिलेगा. गुप्त विरोधियों का षड़यंत्र विफल होगा.
मिथुन
व्यापार-व्यवसाय में सफलता, गृहोपयोगी वस्तुओं का संचय करेंगे. भौतिक सुख-सुविधा की प्राप्ति, पारिवारिक वातावरण सुखमय होगा.
कर्क
सोचा हुआ काम पूरा होगा. आजीविका के क्षेत्र में रुकावट दूर होकर सफलता की ओर अग्रसर होंगे.व्यवसाय में आशातीत लाभ होगा.
िसंह
सक्रिय व्यक्तित्व का विकास, सामाजिक उलझनों का निवारण, रोजगार में अनुकूलता, सुख-समृद्धि बढ़ेगी. धैर्य व साहस से सभी कार्य पूरे होंगे.
कन्या
परीक्षा-प्रतियोगिता में आपके प्रयासों के अनुरूप सफलता मिलेगी. धैर्य व साहस से सभी कार्य पूरे होंगे. नौकरी में उल्लास.
तुला
आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार होगी. मनोरथ की सिद्ध होगी. बिजनेस में शुभ परिवर्तन, आर्थिक लाभ, सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा होगी.
वृिश्चक
सामयिक सामाजिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. शुभ-समाचार की प्राप्ति, सामाजिक-राजनीतिक व्यक्तियों के लिए कुछ कर दिखाने अवसर मिलेगा.
धनु
बौद्धिक प्रयासों में सफलता मिलेगी.विरोधियों का षड़यंत्र विफल होगा.सामाजिक जीवन में लोकप्रियता हासिल करेंगे.
मकर
विरोधियों पर विजय, सामाजिक-राजनीतिक संपर्क-प्रभाव का लाभ मिलेगा. बकाये रकम की प्राप्ति होगी.स्वाभिमान व स्वावलंबन बढ़ेगा.
कुंभ
अपने काम के प्रति ही समर्पित रहें. कर्मक्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा. आपके धैर्य, गंभीरता से परिवार में महत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा.
मीन
रोजी-रोजगार के क्षेत्र में चिंतनीय वातावरण से मुक्ति मिलेगी. परिश्रम का फल मिलेगा. कर्मक्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version