कुंभ राशि वालों की मानसिक परेशानी दूर होगी…जानें क्‍या कहता है आपका राशिफल

डॉ एनके बेरा मेष राजकीय कार्य में अधिकारियों से मतभेद होगा. व्यर्थ की परेशानी होगी. क्रोध, जोश व उतावलेपन में वृद्धि होगी. आमदनी से अधिक खर्च होगा. वृष रोजगार में सफलता मिलेगी. परिवार में मांगलिक कार्य होंगे. बौद्धिक विकास होगा. रचनात्मक प्रयास सफल होंगे. विरोधियों से परेशानी होगी. मिथुन जमीन-जायदाद संबंधी काम होगा. विद्यार्थियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 5:38 AM

डॉ एनके बेरा

मेष

राजकीय कार्य में अधिकारियों से मतभेद होगा. व्यर्थ की परेशानी होगी. क्रोध, जोश व उतावलेपन में वृद्धि होगी. आमदनी से अधिक खर्च होगा.

वृष

रोजगार में सफलता मिलेगी. परिवार में मांगलिक कार्य होंगे. बौद्धिक विकास होगा. रचनात्मक प्रयास सफल होंगे. विरोधियों से परेशानी होगी.

मिथुन

जमीन-जायदाद संबंधी काम होगा. विद्यार्थियों के लिए समय उत्साहवर्धक रहेगा. धार्मिक कार्य में रुचि होगी. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.

कर्क

मानसिक चिंता बढ़ेगी.दुष्ट लोगों की संगति कलहकारी सिद्ध होगी. आर्थिक हानि तथा सुख शांति की हानि हो सकती है. आर्थिक परेशानी दूर होगी.

िसंह

बिना कारण आप किसी प्रकार की जोखिम से परहेज रखें. कठिन परिश्रम व चतुरता से संकल्पित काम पूरे होंगे. भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी.

कन्या

परीक्षा-प्रतियोगिता में आपके प्रयासों के अनुरूप सफलता मिलेगी. धैर्य व साहस से सभी कार्य पूरे होंगे. नौकरी में उल्लास.

तुला

अपनी कर्तव्यनिष्ठा व वाकपटुता से असंभव सा कार्य भी प्रतिपादित कर सकते हैं. नवीन योजनाएं सफल होंगी. आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे.

वृिश्चक

चिर-परिचितों से भेंट व लाभ, भौतिक सुख सुविधा मिलेगी. प्रेम प्रसंग में सफलता, नवीन व्यापारिक योजना सफल तथा आर्थिक लाभ होगा.

धनु

नौकरी में पदोन्नति होने का संभावना बन रही है, धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. बुद्धि-प्रतिभा का विकास होगा.

मकर

नये व्यवसाय का आरंभ हो सकता है. घर में कोई मांगलिक उत्सव का आयोजन होगा.थोड़े परिश्रम से ही अभीष्ट कार्य सिद्ध होंगे. यात्रा सुखद रहेगा.

कुंभ

मानसिक परेशानी दूर होगी. संतान की उन्नति से उत्साह में वृद्धि होगी. कर्मक्षेत्र में अनुकूल वातावरण, पारिवारिक स्थिति में सुधार होगा.

मीन

रोजी-रोजगार के क्षेत्र में चिंतनीय वातावरण से मुक्ति मिलेगी. परिश्रम का फल मिलेगा. कर्मक्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version