छात्रों के लिए समय उत्साहवर्धक रहेगा……जानें अपने राशिफल के बारे में

डॉ एनके बेरा मेष परिवार में विवाहादि शुभ कार्य के प्रयास में सफलता मिलेगी. आत्मीय-स्वजन का सहयोग मिलेगा,रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा मिलेगा वृष समाज में मान-सम्मान रहेगा, नौकरी-व्यापार में सफलता मिलेगी, किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से महत्वपूर्ण काम बनेगा, आय के नये स्रोत प्राप्त होंगे. मिथुन आजीविका की स्थिति में सुधार होगा, व्यावसायिक उद्देश्य से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 3:58 AM

डॉ एनके बेरा

मेष

परिवार में विवाहादि शुभ कार्य के प्रयास में सफलता मिलेगी. आत्मीय-स्वजन का सहयोग मिलेगा,रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा मिलेगा

वृष

समाज में मान-सम्मान रहेगा, नौकरी-व्यापार में सफलता मिलेगी, किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से महत्वपूर्ण काम बनेगा, आय के नये स्रोत प्राप्त होंगे.

मिथुन

आजीविका की स्थिति में सुधार होगा, व्यावसायिक उद्देश्य से की जाने वाली यात्राएं लाभकारी होंगी, बकाये रकम की प्राप्ति होगी,वस्त्र-आभूषण,धन-द्रव्य की प्राप्ति होगी.

कर्क

धार्मिक-सामाजिक क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा,महत्वाकांक्षा पूरी होगी, नौकरी में अच्छी बदलाव होने का संभावना है.

िसंह

क्रोध-जोश-उतावलेपन में वृद्धि होगी, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें,वाहन की सवारी सावधानी से करें चोट-चपेट लगने की आंशका.

कन्या

नौकरी में स्थानातंरण-पदोन्नति होने की संभावना, महत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा, आर्थिक लाभ, परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.

तुला

परिवार में संतान के विवाहादि मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. स्वजन-मित्रों का सहयोग,नौकरी में स्थानातंरण-पदोन्नति होने की संभावना.

वृिश्चक

संतान पक्ष से सुखद समाचार की प्राप्ति होगी, व्यवसाय की स्थिति में सुधार,संतोषजनक धनलाभ होगा.नये उत्साह और उमंग की वृद्धि होगी.

धनु

इच्छित कार्य सफल होगा,महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी, विरोधियों पर विजय,परीक्षा-प्रतियोगिता, उच्चशक्षिा से संबद्ध युवाओं को अनुकूल परिणाम मिलेंगे.

मकर

आर्थिक स्थिति में सुधार होगा,रोग-ऋण-शत्रुबाधा का शमन, घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण बनेगा. स्वजन-िमत्रों के सहयोग से लाभ का अवसर मिलेंगे.

कुंभ

भूले-बिसरे प्रसंग पुनर्जीवित होंगे,व्यावहारिक कुशलता एवं बौद्धिक चतुराई से अनेक समस्याओं का समाधान निकलेगा.

मीन

आयु-आरोग्य की रक्षा होगी, बकाये रकम की प्राप्ति,श्रेष्ठजनों के सहयोग से रोजी-रोजगार में उन्नति होगी. छात्रों के लिए समय उत्साहवर्धक रहेगा.

Next Article

Exit mobile version