रांची में 113 नये संक्रमित मिले, 207 संक्रमित स्वस्थ भी हुए
रांची में 113 नये संक्रमित मिले, 207 संक्रमित स्वस्थ भी हुए
रांची : रांची राजधानी में रविवार को कोरोना के 113 नये संक्रमित मिले हैं. इन संक्रमितों में डकरा, चुटिया, हाइकोर्ट, प्रोजेक्ट बिल्डिंग, अनगड़ा, तमाड़ थाना, होटवार जेल फैमिली क्वार्टर व होटवार जेल के संक्रमित शामिल हैं. होटवार जेल फैमिली क्वार्टर व जेल से कुल 59 संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा हाइकोर्ट में दो व तमाड़ थाना से सात पुलिस कर्मी संक्रमित हुए हैं. वहीं रिम्स से दो संक्रमित मिले हैं, जिसमें एक जूनियर डॉक्टर व कर्मचारी शामिल हैं.
संक्रमितों को आवश्यकता व बेड की उपलब्धता के हिसाब से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन लोगों को रविवार को बेड उपलब्ध नहीं हुआ है, उनको सोमवार को भर्ती कराया जायेगा. इधर, राजधानी से 207 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा खेलगांव से 80 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इसके अलावा विस्थापित आइसोलेशन सेंटर से 40, पारस अस्पताल से 10 संक्रमितों की छुट्टी की गयी है. वहीं रिसालदार नगर स्थित अर्बन अस्पताल व अन्य सीसीसी सेंटर से भी कोरोना को हरानेवाले संक्रमितों को छुट्टी दी गयी है.
posted by : sameer oraon